लखनऊ, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्वांचल की मिट्टी अब और मेडल लाने के लिए तैयार हो रही है। जौनपुर की धरती से अब जल्दी ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के धावक तैयार होंगे। यहां के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहली बार सिंथेटिक रनिंग ट्रैक पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे। पूर्वांचल के धावक किसी भी मौसम में इस सिंथेटिक रनिंग ट्रैक पर दौड़ सकेंगे। 400 मीटर 8 लेन की सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण लगभग 865.92 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हो गया है। सिंथेटिक रनिंग ट्रैक को वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमाणन मिल चुका है, जल्द ही इसे संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा।
जौनपुर में धावकों को दौड़ने के लिए इंटरनेशनल लेवल के एथलेटिक्स सिंथेटिक रनिंग ट्रैक की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। योगी सरकार ने धावकों की इस जरूरत को समझते हुए जौनपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण करवा दिया है।
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 मीटर × 8 लेन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक को प्रमाण पत्र मिल चुका है, जल्दी ही इसे संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाएगा। इंटरनेशनल लेवल का रनिंग ट्रैक खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए नए वर्ष में मिल सकता है।
ओलंपिक और एशियाड समेत अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के बढ़ते मेडलों की संख्या इस बात को साबित करती हुई दिख रही कि डबल इंजन की सरकार खेल व खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर है। सरकार पिछले आठ सालों से देश में खेलों के मूलभूत ढांचे को सुधारने में जुटी है। आने वाले समय में भारत के खिलाड़ियों का दबदबा दुनिया के खिलाड़ियों के बीच और देखने को मिलेगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बन जाने से अब खिलाड़ियों को अपने शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। जो खिलाड़ी दूर जाकर अन्य जिलों में प्रैक्टिस कर रहे हैं, वे अपने घर वापस आकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकते हैं।
एथलेटिक्स कोच कृष्णा यादव ने बताया कि अब जौनपुर में स्पोर्ट्स कैंप लग सकता है, यहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी, जिससे नए खिलाड़ियों को एथलीट की बारीकियों को देखने और सिखने का मौका मिलेगा।
धावक पूजा यादव ने बताया कि पहले बारिश के मौसम में प्रैक्टिस नहीं कर पाते थे, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के लिए सीएम योगी को धन्यवाद कहना चाहते हैं। अब सभी मौसम में प्रैक्टिस कर सकेंगे, जिससे अभ्यास की निरंतरता बनी रहगी और परफॉरमेंस बेहतर होगा।
एथलीट नितेश चौहान ने बताया कि सरकार ने घर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रनिंग ट्रैक दिया है, हम जैसे खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताएं सिंथेटिक रनिंग ट्रैक पर होती थीं। हम लोग पहले घास व मिट्टी के ट्रैक पर प्रैक्टिस करते थे, जिससे सिंथेटिक ट्रैक पर होने वाली प्रतियोगितओं में पिछड़ जाते थे।

