जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने विदेश नीति पर शशि थरूर की टिप्पणी को लेकर दिया जवाब

0
7

पटना, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने विदेश नीति पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शशि थरूर के बयान को इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान किसी भी क्षेत्र में बेहतर सैन्य ताकत नहीं है।

शशि थरूर ने पिछले दिन एक बयान में कहा कि विदेश नीति भाजपा या कांग्रेस की नहीं, यह देश की होती है। अगर राजनीति में कोई प्रधानमंत्री की हार का जश्न मनाता है, तो वे भारत की हार का जश्न मना रहे हैं।

इस पर राजीव रंजन प्रसाद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “शशि थरूर ने जो कहा है, उसे इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि पाकिस्तान किसी भी क्षेत्र में भारत से बेहतर मिलिट्री पावर नहीं है। भारत की सेना दुनिया की सबसे बड़ी फोर्स में से एक है। हमारी आर्टिलरी, नेवी, इन्फेंट्री, एयर फोर्स और ओवरऑल कॉम्बैट कैपेबिलिटी पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मजबूत है।”

राजीव रंजन प्रसाद ने गोपालगंज में हुए एनकाउंटर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्रतिबद्धता है। पुलिस को सुशासन स्थापित करने के लिए कई कार्रवाई करनी पड़ती हैं। अपराधियों को गोली इसलिए मारी गई कि वे भागने में सफल न हों और बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया। निसंदेह यह सुशासन का मॉडल है।”

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश अपने कामों और अपनी कठपुतली जैसी सरकार के लिए दुनिया भर में आलोचना का सामना कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। साथ ही, कई अमेरिकी सीनेटरों के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम और दुनिया भर के देशों ने वहां हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई है। भारत भी कठोर शब्दों में बांग्लादेश के अंदर हो रहे अत्याचारों की भर्त्सना कर रहा है।

राजीव रंजन ने कहा कि बांग्लादेश को समय रहते हुए चेतना चाहिए और वहां की सरकार को हिंदू अल्पसंख्यकों को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।