गुरु के चरणों में शीश नवाने से मेरा जीवन धन्य हुआ है: हरदीप सिंह पुरी

0
5

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली के गुरुद्वारा मोती बाग से ‘चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा’ निकली और 29 अक्टूबर को पटना साहिब पहुंचेगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जीवन मेरा धन्य हुआ है, गुरु के चरणों में शीश नवाने से। धन धन गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब के दर्शन कर संगत भाव विभोर हो उठी।

उन्होंने आगे कहा कि चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा की (फरीदाबाद-आगरा व आगरा-बरेली) की ये ऐतिहासिक तस्वीरें पवित्र जोड़े साहिब के साक्षात् दर्शन हैं। सचमुच किसी बड़े सौभाग्य की बात है। गुरु महाराज जी की कृपा सभी पर बनी रहे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के परिवार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पिछले तीन सौ वर्षों से उनके पास सुरक्षित रखे गए श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के ‘जोड़े साहिब’ को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कि पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने अवश्य आएं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा था कि गुरु चरण यात्रा श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के महान आदर्शों से हमारा जुड़ाव और गहरा करे, यही कामना है। मैं उन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं, जहां यह यात्रा जाएगी कि वे पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने अवश्य आएं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर कर कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक, दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी का पवित्र जोड़ा साहिब ‘चरण सुहावा’ 300 से अधिक वर्षों से हमारे परिवार के पास है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरा परिवार पवित्र अवशेषों की अभिरक्षा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप रहा है।