झारखंड: हजारीबाग में सड़क के किनारे मिला युवक का शव, आक्रोशित लोगों ने हाइवे किया जाम

0
5

हजारीबाग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग में एक युवक की कथित हत्या के विरोध में सोमवार को जनाक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग दोपहर तीन बजे सड़क पर उतर आए और शहर के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक को जाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-33 पर शाम पांच बजे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी 35 वर्षीय बिंटु कुमार के रूप में की गई है। वह चानो बेहरी गांव का रहने वाला था। बिंटु कुमार का शव बीती रात दारू थाना क्षेत्र के दिगवार–आकाकुंबा मार्ग पर उसकी बाइक के साथ बरामद किया गया। पुलिस प्रथमदृष्ट्या इसे सड़क दुर्घटना मान रही है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने इसे सड़क दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए साजिशन हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों का कहना है कि बिंटु कुमार को एक जमीन ब्रोकर घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी और अन्य परिजन सड़क पर फूट-फूटकर रोते नजर आए। जैसे ही युवक की मौत की खबर गांव में फैली, आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और रांची-पटना मार्ग को जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन के दौरान जिला परिषद चौक पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और यदि हत्या की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।