जिसे कलम की कद्र नहीं, वह सीएम पद कैसे संभालेगा; जेडीयू प्रत्याशी लेशी सिंह का तेजस्वी पर तंज

0
6

पटना, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में पहले चरण के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, एक-दूसरे दल के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने पर कहा कि तेजस्वी का व्यवहार अच्छा नहीं है। वह मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कभी नहीं हो सकते।

जेडीयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “जिस तरह तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मंच पर पेश करते हैं, गमछा लहराते हैं और कलम फेंकते हैं, ऐसे में वह सीएम फेस के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं हैं।

लेशी सिंह ने कहा कि अगर कलम और नोटबुक पर हमारा पैर भी पड़ जाता है तो हम माफी मांगकर उसे बहुत सम्मान देते हैं। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे कलम की कद्र नहीं, वह मुख्यमंत्री पद कैसे संभाल सकता है?”

जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के राजद में शामिल होने पर लेशी सिंह ने कहा, “इसका मेरे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम जनता के बीच रहते हैं, उनसे जुड़े रहते हैं और चौबीसों घंटे, सातों दिन, चाहे आधी रात हो या दोपहर, उनकी सेवा में तत्पर रहते हैं। इसलिए इसका जनमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”

राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जदयू प्रत्याशी ने कहा कि उनके राज में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं रहती हैं। उनके 15 साल के कार्यकाल में उनके आचरण, चरित्र और प्रतिष्ठा से बिहार की हर महिला और हर नागरिक भली-भांति परिचित था। लोग अब फिर से डर के साये में नहीं जीना चाहते।

उन्होंने कहा कि उस समय बिहार में अपराध जगत फल-फूल रहा था, महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं और आधी आबादी असुरक्षित थी। आज एनडीए सरकार में आधी आबादी सुरक्षित है। लोग नहीं चाहेंगे कि बिहार में उस तरह का राज लौटे।”

लेशी सिंह ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है, लोगों को विश्वास है कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में सुरक्षित है और यहां का विकास तेजी से हो रहा है। सिर्फ एनडीए सरकार ही जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकार अपराधियों को पनाह देती थी और अब की सरकार उन अपराधियों को जेल भेज रही है। हमारी सरकार जनता के लिए लगातार काम कर रही है।