पटना, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को तेजस्वी यादव पर बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने के उनके चुनावी वादे को लेकर तीखा हमला बोला और इसे “अव्यावहारिक” और “भ्रामक” बताया।
मांझी ने शनिवार शाम पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये लोग जो मन में आ रहा है, वो वादा कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बातें व्यावहारिक रूप से संभव नहीं हैं। बिहार की जनता सब जानती है।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जीविका दीदियों, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को स्थायी किया जाएगा और उनका वेतन 30,000 रुपए प्रति माह और अन्य भत्तों के लिए 2,000 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
मांझी ने आगे कहा कि 2005 से पहले, जब तेजस्वी की मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे, बिहार में कोई खास प्रगति नहीं हुई थी। भय और आतंक का माहौल था। जब उनके माता-पिता ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, तो अब उनका बेटा क्या करेगा?”
केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता पहले ही अपना मन बना चुकी है और 14 नवंबर को एनडीए सरकार की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी कर रही है।
इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री से राजद एमएलसी कारी सोहैब के उस बयान को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने राजद के सत्ता में आने पर सभी बिल फाड़ने की बात कही थी, तो उन्होंने कहा कि हम यह भी कह सकते हैं कि अगर हमारी सरकार आई, तो हम चांद को धरती पर उतार लाएंगे, लेकिन क्या यह संभव है? नहीं। महागठबंधन के नेता भी इसी तरह के अवास्तविक दावे कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव के इस आरोप पर कि बिहार को दो गुजराती चला रहे हैं, मांझी ने इसे एक भ्रम करार दिया। मांझी ने कहा, “नीतीश कुमार बिहार चला रहे हैं। उनसे ज्यादा काबिल मुख्यमंत्री कोई नहीं है। उन्होंने दो दशकों तक बेहतरीन शासन दिया है, बिजली, सड़क और कानून-व्यवस्था में सुधार किया है।













