विदिशा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद वितरण को लेकर कहा है कि ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन व्यवस्था होगी। उन्होंने विदिशा में कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की है। इस दौरान आने वाली रबी की फसल की तैयारी के लिए बीज और खाद की उपलब्धता और खाद वितरण की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज एक फैसला हुआ है कि ऑनलाइन व्यवस्था जारी रहेगी। ऑफलाइन भी खाद दिया जाएगा क्योंकि कई चीजें ऑनलाइन कैसे ऑपरेट करें, इसकी जानकारी कई किसान भाइयों को नहीं है। किसानों ने कहा था कि ऑफलाइन खाद देने की व्यवस्था की जाए। मंत्रालय खाद आवंटित करता है, प्रदेश की जरूरतों के हिसाब से खाद आवंटित करने का काम हो रहा है। यहां की जरूरतों का आकलन किया है, उसके अनुरूप और भी जो खाद की जरूरत है, वैसे खाद पर्याप्त है, लेकिन डीएपी की डिमांड ज्यादा है। डीएपपी और एनपीके सहित खाद कैसे पर्याप्त उपलब्ध हो जाए, उसके बारे में चर्चा हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन भी वितरण की व्यवस्था की रोज मॉनिटर करेगा, व्यवस्था रोज देखेंगे ताकि किसानों को दिक्कत-परेशानी न हो। खाद के साथ-साथ नगर के विकास के कामों के बारे में चर्चा हुई है। यहां सड़कों का निर्माण या बाकी चीजें, काफी कुछ चीजें कई दिनों से लंबित थीं, उस पर भी चर्चा की है।
अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा की जरूरतों का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य में जो विदिशा की आवश्यकताएं हैं, विकास के कामों की, उस पर स्वच्छता सहित सभी विषयों की समीक्षा की गई है। आगे शहर स्वच्छ हो, सड़कें बनें, सीवेज का काम जो चल रहा है, वो भी समय पर पूरा हो जाए। कोशिश होगी कि विदिशा के विकास में कोई कमी न रहे, बारिश के कारण जो दिक्कतें हैं, उन्हें भी दूर करें और जो काम विलंबित हैं, वो भी समय पर पूरे हों और कुछ नए काम भी स्वीकृत हों। उस सभी पर आज चर्चा हुई है।