नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत डीबीटी के जरिए किसानों के खातों में दो हजार रुपये भेजे गए। योजना की किस्ते मिलने से उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि इससे हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।
किसान कल्लू ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं। इससे खेती करने में बहुत मदद मिलती है। इन पैसों का इस्तेमाल हम खेतों में बीज डालने और सिंचाई जैसे कामों में करते हैं। इस योजना से हम जैसे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। पीएम मोदी ने किसानों के लिए बहुत काम किया है।
किसान इंदरपाल ने बताया कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली राशि का इस्तेमाल हम खेतों में दवाईयां और सिंचाई जैसे कामों में करते हैं। योजना के तहत मिलने वाले पैसों से समय पर खेती की जरूरतों को पूरा किया जाता है। यह योजना किसानों के लिए बहुत हितकारी है। खेती से बचे पैसों को बच्चों की फीस में लगा देते हैं।
बिहार में भागलपुर के किसानों में खुशबू देवी, इन्द्रशेखर सिंह और मृगेंद्र सिंह इस योजना के तहत किस्त पाकर काफी खुश हैं। भागलपुर के कासिमपुर की रहने वाली खुशबू देवी बताती हैं कि धान रोपाई के वक्त पीएम किसान सम्मान की राशि मिलने से बड़ी सुविधा मिलेगी। पीएम मोदी का हृदय से धन्यवाद।
मनियारपुर नाथनगर के इंद्रदेव और अम्बा शाहकुंड के मृगेन्द्र भी किसान सम्मान राशि पाकर गदगद हैं। लेकिन, वह पीएम से किसान सम्मान राशि बढ़ाने का भी अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि धान की रोपाई करवाई है, मजदूरों का पैसा बकाया है। इन पैसों को रोपाई करने वाले मजदूरों को दूंगा। खेत में खाद भी समय पर देना है। मृगेन्द्र सिंह ने कहा कि इस योजना से मिलने वाला पैसा वरदान के रूप में मिल रहा है। इस पैसे के इस्तेमाल से किसान अपनी खेती में इजाफा कर रहा है। इस समय धान की रोपाई में पैसे की जरूरत थी।
पीएम किसान सम्मान निधि के वितरण के बाद बिहार के भागलपुर में स्थित कृषि विश्वविद्यालय सबौर के इंडोर ऑडिटोरियम में किसान और कृषि वैज्ञानिकों के बीच बैठक हुई। जेडीयू के सांसद अजय कुमार मंडल ने बताया कि पीएम मोदी कई साल से देश के अन्नदाता का सम्मान इस योजना के तहत करते आ रहे हैं। भारत कृषि प्रधान देश है, किसानों ने अन्न उपजाकर हमें पालने का काम किया है। इसके लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की ऐसी पहल किसानों के जीवन में खुशहाली का बड़ा आधार बनता है। प्रधानमंत्री की सारी योजनाएं किसानों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसके लिए पीएम मोदी का आभार। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारा विश्वविद्यालय शुरू से ही ‘वोकल फॉर लोकल’ पर फोकस करता रहा है। बिहार के हर जिले में कई ऐसे उत्पाद हैं, जिस पर फोकस करना है। इसी सिलसिले में हाल ही में 20 जीआई टैग के लिए फाइल किया गया है।
अवधेश नाम के किसान ने कहा कि जैसे ही पीएम मोदी ने सम्मान निधि का बटन दबाया, मेरे खाते में टन से दो हजार की राशि आ गई। सबसे बड़ी बात है कि यह समय धान की खेती का है, कई किसान भाई कर्ज में इस दौरान आ जाते हैं। यह किस्त मिलने के बाद राहत मिल जाती है।