किसानों के मुआवजे को लेकर एनसीपी शरद पवार गुट का ‘हल्लाबोल’, काली दिवाली मनाने की चेतावनी

0
5

धुले, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ धुले में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। ‘काली दिवाली’ का नारा देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ‘हल्लाबोल’ किया और काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।

पार्टी का आरोप है कि राज्य में भारी बारिश (अतिवृष्टि) के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार द्वारा घोषित की गई मदद अपर्याप्त है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से किसानों के लिए संपूर्ण कर्जमाफी और प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की मांग की। इसी मांग को लेकर यह आंदोलन जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो इस साल किसान ‘काली दिवाली’ मनाएंगे।

पार्टी ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित 31 हजार करोड़ रुपए की मदद किसानों के साथ केवल एक धोखा है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन के कारण जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा।

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि राज्य सरकार ने किसानों से किए वादे को निभाया है और दिवाली से पहले उनके खातों में राहत राशि पहुंचाई जाएगी।

शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “किसानों की दिवाली काली नहीं होने देंगे। यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने निभाया है। अजीत दादा (अजीत पवार) और हमने मिलकर निर्णय लिया है कि 32 हजार करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है। दिवाली से पहले यह पैसा किसानों के खातों में जाएगा। किसानों को हम अधर में नहीं छोड़ेंगे। यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने पूरा किया है।”