कोलकाता : इमारत ढहने के मामले में आरोपपत्र में प्रमोटर समेत छह के नाम

0
8

कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। कोलकाता के दक्षिणी बाहरी गार्डन रीच इलाके में 17 मार्च को एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढहने से संबंधित मामले में पुलिस ने आरोपपत्र में छह लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी।

कोलकाता की एक निचली अदालत में शनिवार को दायर आरोपपत्र में नामित छह लोगों में से एक इमारत का प्रमोटर मोहम्मद वसीम है।

राज्य पुलिस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि 730 पन्नों के आरोपपत्र में आईपीसी के तहत हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश और अन्य संज्ञेय अपराधों की कई धाराएं शामिल की गई हैं।

इस दुर्घटना के बाद कुछ रियल एस्टेट प्रमोटरों और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के भवन अनुभाग के उच्च अधिकारियों की संलिप्तता से गार्डन रीच इलाके में अवैध निर्माण की बात सामने आई थी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को दुर्घटना पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। इसके बाद केएमसी अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। केएमसी की जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर निगम के भवन विभाग से जुड़े तीन सिविल इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया।

चार्जशीट में कुल 170 गवाहों के नाम दर्ज किए गए हैं।