कृष्णप्पा गौतम ने लिया प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास

0
8

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। कृष्णप्पा गौतम ने सोमवार को प्रोफेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने केएससीए मीडिया लाउंज में आयोजित एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी, जिसमें कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद, उपाध्यक्ष सुजीत सोमासुंदर और सचिव संतोष मेनन मौजूद थे।

कृष्णप्पा गौतम ने भारत की तरफ से इकलौता मुकाबला 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। इस मैच में गौतम ने विपक्षी टीम के विकेटकीपर मिनोद भानुका को आउट किया।

इस खिलाड़ी ने आईपीएल करियर में कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें 38.47 की औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए। इस दौरान गौतम ने राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की ओर से खेला। लीग में उन्होंने आखिरी मैच मई 2024 में खेला।

अपनी सहनशक्ति और जबरदस्त प्रतिस्पर्धी भावना के लिए मशहूर, कृष्णप्पा गौतम ने हिम्मत और दृढ़ संकल्प के दम पर अपना करियर बनाया। उन्होंने एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बनाई जो लगातार बेहतरीन विरोधियों के खिलाफ अपनी क्षमता से बढ़कर प्रदर्शन करता था।

इस खिलाड़ी को टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता था। साल 2016 में उन्होंने कर्नाटक की तरफ से रणजी ट्रॉफी टीम में वापसी की और अपने पहले तीन मुकाबलों में 18 विकेट हासिल किए थे। लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के चलते उन्हें 2017 में इंडिया ए टीम में जगह मिली थी।

कृष्णाप्पा गौतम आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहे थे, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, बाद में इस रिकॉर्ड को आवेश खान, कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने तोड़ा।

आईपीएल के अलावा कृष्णाप्पा गौतम ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 59 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 224 विकेट लेने के अलावा 224 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, 68 लिस्ट-ए मुकाबलों में 96 विकेट लेने के साथ 630 रन बनाए। गौतम ने कई मौकों पर इंडिया ए का भी प्रतिनिधित्व किया।