अश्विन दूसरे खिलाड़ियों के लिए रास्ता खोल रहे हैं : आकाश चोपड़ा

    0
    6

    नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से संन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आईपीएल से संन्यास की घोषणा की। संन्यास के ऐलान के साथ ही अश्विन ने दूसरी टी20 लीग में खेलने के संकेत दिए थे। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि क्या अब दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी अन्य टी20 लीग खेल सकेंगे?

    आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास के बाद कहा कि वह दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलेंगे। वह एक नई राह बना रहे हैं। उनके इस कदम से क्या अन्य भारतीय क्रिकेटरों के दुनिया की दूसरी क्रिकेट लीगों में खेलने का रास्ता खुल सकता है?

    आकाश ने कहा कि अश्विन का आईपीएल करियर शानदार रहा है। वह जिस लीग में खेलना चाहेंगे, उन्हें चुन लिया जाएगा और वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

    पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आईपीएल की नवीनता और आकर्षण को बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है कि भारतीय क्रिकेटरों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेना पड़ेगा।

    आर अश्विन के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद ही यह चर्चा चली कि वह अगले साल ‘द हंड्रेड’ में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

    बता दें कि अंबाती रायडू सीपीएल और दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका20 लीग में खेल चुके हैं।

    आईपीएल में अश्विन 2008 से 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं। पंजाब किंग्स के वह कप्तान भी रहे हैं।

    220 आईपीएल मैचों की 98 पारियों में 833 रन बनाने वाले अश्विन ने 187 विकेट लिए हैं। आईपीएल इतिहास के वह पांचवें सफलतम गेंदबाज हैं।

    अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। आर अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बेहद यादगार रहा है। 2010 से 2024 के बीच 106 टेस्ट में 537 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन एक बल्लेबाज के रूप में भी सफल रहे हैं। 6 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 3,503 रन बनाए हैं।