नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के बीच भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ने चुनाव में हार स्वीकार कर ली है और अब वे इस चिंता में दुबले हो रहे हैं कि एनडीए का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्वीकार कर लिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है। वे आधी बात तो मान चुके हैं, लेकिन यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा है और जीतकर सरकार बनाएगा। तेजस्वी हार से घबरा गए हैं और इस चिंता में दुबले हो रहे हैं कि एनडीए का मुख्यमंत्री कौन होगा।
हुसैन ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राजद पर मुस्लिम मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री न देने का आरोप लगाया था। हुसैन ने कहा कि 2005 में लालू प्रसाद यादव के पास मौका था। रामविलास पासवान ने शर्त रखी थी कि राजद किसी मुस्लिम नेता को मुख्यमंत्री घोषित करे, तो वे समर्थन देंगे। लालू को यह मंजूर नहीं था। अब जब उनकी खुद की मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद खत्म हो गई है, तो वे अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। यह मुस्लिम समाज को ठगने का प्रयास है।
भाजपा नेता ने राजद पर मुस्लिम वोट बैंक को हल्के में लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजद मुस्लिम समाज को बंधुआ मजदूर मानता है। वे सोचते हैं कि भाजपा का डर दिखाकर वे वोट ले लेंगे, लेकिन मुस्लिम समुदाय में राजद के खिलाफ भारी नाराजगी है। चिराग पासवान ने सही कहा कि राजद ने मुस्लिम समाज को बंधुआ मजदूर बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार मुस्लिम मतदाता भी एनडीए के साथ आएंगे।
उन्होंने कहा कि लालटेन का तेल खत्म हो चुका है और पीएम मोदी की जनसभा के बाद बिहार में एनडीए की आंधी चल रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि बिहार में लालटेन की कोई जगह नहीं बची। लालटेन का तेल खत्म हो चुका है। इस चुनाव में राजद हारने वाला है, और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए जीतेगा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए को 15 प्रतिशत की बढ़त है और वे 200 सीटें भी जीत सकते हैं।
हुसैन ने कहा कि छठ पूजा के बाद हम तेज प्रचार शुरू करेंगे। हर सीट जीतने का प्रयास करेंगे। एनडीए ने जो विकास कार्य किए हैं, उस पर जनता मुहर लगाएगी। हुसैन ने एनडीए की ‘डबल इंजन’ सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि आज बिहार में 24 घंटे बिजली है। सड़कें, हवाई अड्डे, और विकास परियोजनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह डबल इंजन की सरकार का कमाल है।
उन्होंने राजद के शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार देते हुए कहा कि जनता पुराने दिनों को वापस नहीं लाना चाहती।













