पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव के गायब वाले पोस्टर पर लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव की राजनीति की ‘किडनी’ को बिहार की जनता ने बदल दिया है।
पटना में आईएएनएस से बातचीत में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की दुर्दशा देखी नहीं जाती। किडनी ट्रांसप्लांट बेटी कराती है, मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी बेटी कराती है, लेकिन संपत्ति की विरासत बेटे तेजस्वी को मिलती है। बीमारी के समय में बेटी आएगी, बेटा कहां है, सवाल जिंदा है। लालू यादव उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं और पार्टी की दुर्दशा हो चुकी है। राजनीति की ‘किडनी’ बिहार की जनता ने बदल दी है। अब कोई कहां गिरा, इसका ठिकाना पता नहीं चल रहा है।
उत्तराखंड के स्कूलों में गीता पाठ पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जो फैसला लिया है, वह उसके अधिकार क्षेत्र में है। गीता का पाठ कराने पर किसी को आपत्ति नहीं है। संविधान की प्रस्तावना भी स्कूलों में पढ़ाई जाती है।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव पर कहा कि इंडी गठबंधन की हार स्वाभाविक है। राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटक हैं। कांग्रेस के सहयोगी दल ही कांग्रेस को ‘पर्यटक’ कह रहे हैं। कांग्रेस गंभीरता से चुनाव नहीं लड़ती और एक राजनीतिक पार्टी के रूप में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।
नितिन नबीन के पटना दौरे को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि एक युवा जिसने कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाई, अब वे कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी जन्मभूमि पर आ रहे हैं। यह साबित करता है कि एक समर्पित कार्यकर्ता लंबी लकीर खींच सकता है। नितिन नबीन के पदभार ग्रहण करने के साथ यह सिद्ध हो गया है।
जीतन राम मांझी के बेटे को नसीहत पर उन्होंने कहा, “ये उनका पारिवारिक और आंतरिक मामला है। मांझी खुद केंद्रीय मंत्री हैं, और उनके बेटे संतोष सुमन नीतीश कुमार सरकार में मंत्री हैं।”
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी मजबूत प्रदर्शन हुआ है। राहुल गांधी संसद में नहीं रहते, इसलिए उनका बुरा हाल होना तय है।
पीएम मोदी के असम संबंधी बयान पर कहा कि विदेश से घुसपैठिए आते हैं, भूभाग पर नियंत्रण हासिल करते हैं और उस पर राजनीति होती है। भारत के नागरिकों को अपने संसाधनों पर अधिकार है। पीएम ने जो कहा है, उन्हें राय रखने का हक है।
‘जी राम जी’ बिल पर नीरज कुमार ने कहा कि संसद द्वारा पारित यह बिल अब राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त कर चुका है। इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि ग्रामीणों को 125 दिनों के रोजगार की गारंटी मिलेगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि खड़गे को इतिहास का जिक्र करना चाहिए। कांग्रेस की राजनीतिक समझ ने ही देश की दुर्दशा की है।

