मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा से कांग्रेस निकालेगी इंदिरा ज्योति यात्रा

0
9

भोपाल, 13 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से अगले साल 6 जनवरी को कांग्रेस द्वारा इंदिरा ज्योति यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और सम्यक अभियान के प्रमुख भास्कर राव रोकड़े ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती वर्ष को सृजन वर्ष के रूप में मनाते हुए वर्ष भर में छोटे-बड़े 107 आयोजन इंदिरा गांधी सृजन वर्ष समारोह के आयोजित किए जा चुके हैं तथा 108वां समारोह इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के दिन भोपाल में रविंद्र भवन के पास मुक्ताकाश मंच में राष्ट्रीय स्तर के समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा।

रोकड़े ने बताया कि चार वर्षीय इंदिरा ज्योति अभियान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में संचालित है। सम्यक अभियान को चलाने के लिए मध्य प्रदेश को छह प्रांतों, छत्तीसगढ़ को तीन प्रांतों व राजस्थान को छह प्रांतों में बांटा गया है। महात्मा गांधी ने 6 जनवरी 1921 को छिंदवाड़ा के चिटनिस गंज से असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी। सम्यक अभियान द्वारा उसी स्थान पर 6 जनवरी 2026 को इंदिरा ज्योति यात्रा शुरू की जाएगी, जिसके माध्यम से हर घर, हर द्वार तक इंदिरा गांधी के कार्यों व विचारों को पहुंचाने का लक्ष्य है।

पूर्व मंत्री शर्मा और रोकड़े ने आरोप लगाया कि 12 जुलाई 2024 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रतिवर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस मानने की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित की। उसके बाद देश में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ मनगढ़ंत दुष्प्रचार शुरू हो गया, जबकि सच्चाई यह है कि सन् 1960-70 के दशक में एकाधिकार-युक्त पूंजीवाद व पूर्व राजा-महाराजाओं का वर्चस्व बढ़ने लगा था, जिससे समतामूलक व्यवस्था स्थापित कर सम्यक विकास असंभव-सा लग रहा था। तब इंदिरा गांधी ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए संभावना-समृद्ध वातावरण बनाने में कामयाबी हासिल की थी। अब पुनः हर वर्ग के लिए बेहद निराशाजनक वातावरण बन गया है। निराशा के इस दौर में सम्यक अभियान की शुरुआत की गई है।

रोकड़े का दावा है कि इस अभियान ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सम्मानजनक अवसरों से जोड़ने, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति दिलाकर नियमित नौकरी के अवसर दिलाने, आउटसोर्सिंग प्रणाली से कर्मचारियों की नियुक्ति पर पाबंदी लगाने, श्रम कानूनों को निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए हितसाधक बनाने, उपेक्षित वर्ग को न्याय दिलाने, कृषि क्रांति हेतु इंडस्ट्री सेंट्रिक कम्युनिटी फॉर्मिंग सिस्टम अपनाने तथा पूर्व राजा महाराजाओं के पास पड़ी अकूत संपत्ति को सरकारी घोषित कर उस धन का उपयोग कर बेरोजगार युवाओं का भविष्य संवारने जैसे मुद्दों को लेकर अभियान शुरू किया तो बड़ी संख्या में युवा अभियान से जुड़ने लगे।

बताया गया है कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को सम्यक अभियान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं, कांग्रेस ने 19 नवंबर 2025 को भोपाल में इंदिरा गांधी के 108वें जयंती समारोह को राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनाने के निर्देश दिए, जिस पर पीसीसी की ओर से समारोह के लिए पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय आयोजन समिति गठित की गई है।