भोपाल, 31 (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश शनिवार को अपना 70वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इसे लेकर राज्य के लोगों में गजब का उत्साह है और भोपाल में तो स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दीपक जलाए गए।
मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल कचरा कैफे 10 नंबर में भोपाल के युवाओं के आह्वान पर ‘यूथ फॉर चिल्ड्रन’ अभियान से जुड़े सैकड़ों युवा स्वयंसेवियों ने 1000 दीप प्रज्वलन कर बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संदेश दिया। यह आयोजन ‘बाल हितेषी मध्य प्रदेश’ की भावना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
वक्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बच्चों का संरक्षण केवल सरकारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की साझा जिम्मेदारी है। इस संदेश के साथ मध्य प्रदेश की स्थापना से लेकर बाल संरक्षण में किए गए प्रयासों की जानकारी युवाओं के साथ साझा करते हुए युवाओं को बाल अधिकारों की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर यूनिसेफ मध्य प्रदेश के कम्युनिकेशन एवं ऑफिस इंचार्ज अनिल गुलाटी ने कहा कि ‘यूथ फॉर चिल्ड्रन’ एक ऐसा वॉलंटरी मूवमेंट है, जो राज्य के युवाओं को बच्चों के हित में जागरूक और सक्रिय बनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब युवा बच्चों की आवाज बनते हैं तो समाज में बदलाव की रोशनी खुद-ब-खुद फैलती है।
साथ ही, यूथ फॉर चिल्ड्रन के युवाओं ने प्रेरणादायक गीत और संगीत से कार्यक्रम का समां बांधा। मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस एवं देवउठनी एकादशी की पूर्व संध्या पर यूथ फॉर चिल्ड्रन के युवाओं द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम ने न केवल रोशनी बिखेरी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब समाज एकजुट होकर बच्चों के भविष्य के लिए कदम बढ़ाता है तो विकास की लौ और अधिक प्रज्वलित हो उठती है।
जहां राज्य में स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर को राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, तो वहीं जिला स्तर पर भी भव्य आयोजन होंगे।






