उज्जैन, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने उज्जैन में भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत ‘वोकल फॉर लोकल’ को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति बताई। यह तीन माह का अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा।
मंत्री कश्यप ने कहा कि अभियान का लक्ष्य उपभोक्ता जागरण, व्यापारियों में स्वदेशी भावना का विकास और स्वदेशी निर्माण को बढ़ाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह ‘त्रिवेणी’ अभियान को जन आंदोलन बनाएगी और इसे गांव-गांव तक ले जाया जाएगा।
उन्होंने जोर दिया कि यह जनजागरण छोटे व्यापारी से लेकर बड़े उद्यमी तक हर स्तर पर पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश 2047 में विकसित भारत की परिकल्पना में अपना योगदान देगा और युवाओं का भविष्य स्वर्णिम बनाएगा।
कश्यप ने कहा कि भाजपा हमेशा सकारात्मक स्तरों पर काम करती है। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक सब्सिडी और जीएसटी जैसे सुधार किए गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि उपभोक्ताओं को स्वदेशी के उपयोग के लिए प्रेरित होना चाहिए, क्योंकि जनभावनाओं के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकता।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार का उद्देश्य है कि देश के छोटे-छोटे शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प साकार हो सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश दिया और देशवासियों से ‘स्वदेशी’ वस्तुएं अपनाने का आग्रह किया। उनकी अपील पर भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे जहां नए रोजगार का सृजन होगा, वहीं भारत मजबूत होगा व ‘विकसित राष्ट्र’ का संकल्प भी साकार होगा।