मध्य प्रदेश में तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत : मंत्री विश्वास सारंग

0
6

भोपाल, 29 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को बताया कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत की गई है।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद उठाया गया था। इसके अलावा, इस खास मौके पर देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला जा रहा है। आज पूरे देश में खेल दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक में खेल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर खेल की अहमियत पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने भी आह्वान किया है कि सभी लोग खेल से जुड़े। समाज के सभी लोग खेल से जुड़े। खेल से जुड़ने से हम सभी लोगों के बीच एक तरह का सकारात्मक माहौल पैदा होगा।

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में खेल को विस्तार दिया जा सके। आज मैंने भी एक घंटे तक रस्साकशी में हाथ आजमाया। मुझे बहुत अच्छा लगा। हम लोगों से खेल से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम लोगों ने हॉकी के मैच का आयोजन किया, जिसमें सभी लोग हिस्सा ले रहे हैं। सभी जगहों पर खेल से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कल हमने खेल से संबंधित एक सेमिनार का भी आयोजन किया है, जिसमें हम खेल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा करेंगे। हम इस विषय पर चर्चा करेंगे कि कैसे हम अपने लोगों के बीच में खेल को विस्तारित करें। इस सेमिनार में देश के नामी क्रिकेटर मदन लाल भी शामिल होंगे। इसके अलावा, परसों ‘एक दिन साइकिल के नाम’ के अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तहत हम लोगों से साइकिल चलाने की अपील करेंगे। हम उनके बीच यह संदेश पहुंचाएंगे कि इससे उन्हें किस-किस तरह का स्वास्थ्य संबंधी फायदा पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा कि हम यह इसलिए कर रहे हैं कि सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के ‘फिट इंडिया’ अवधारणा को आत्मसात कर सकें। ‘फिट इंडिया और हिट इंडिया’ हमारी मुहिम है, जिसे हम धरातल पर उतारने की दिशा में लगे हुए हैं।