मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिला अस्पताल के दवा स्टोर में भीषण आग, दो घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

0
1

राजगढ़, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल के दवा स्टोर रूम में शुक्रवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें और घना धुआं उठता देख अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

आग बुझाने के लिए राजगढ़, ब्यावरा और आसपास के क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई गईं। करीब दो घंटों तक चले रेस्क्यू और फायर ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान एसडीएम निधि भारद्वाज, सीएमएचओ डॉ. शोभा पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहे।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि स्टोर रूम में रखी दवाइयां, मेडिकल सामान और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। आग के कारण इमारत के चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया, जिसे देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका और पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से स्टोर रूम का शटर तोड़ा ताकि आग तक पहुंच बन सके और उसे प्रभावी ढंग से बुझाया जा सके। इसके बाद दमकल कर्मियों ने लगातार पानी डालकर आग को नियंत्रित किया।

राजगढ़ की सीएमएचओ डॉ. शोभा पटेल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पहले ट्रांसफार्मर से तेज आवाज आई थी। इसके तुरंत बाद दवा स्टोर रूम में रखे फ्रिज में आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे स्टोर रूम में फैल गई। आग की रफ्तार तेज होने के कारण शुरुआती स्तर पर उसे काबू में नहीं किया जा सका।

फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की विस्तृत जांच जारी है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।