नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के नवनिर्मित टर्मिनल-2 का शनिवार को उद्घाटन हुआ। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने इसे ऐतिहासिक और गौरव का पल बताया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने करीब 11.15 बजे टर्मिनल का स्थलीय दौरा किया और इसे औपचारिक रूप से देश को समर्पित कर दिया। उद्घाटन समारोह में मंत्री महोदय के साथ एडीजी विनीता ठाकुर (आईपीएस), आईजी/एपीएस-1 सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस (आईपीएस), जीएमआर समूह के जीएम सुदीप लखटकिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज दिल्ली एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल 2 का उद्घाटन करते हुए मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है, जो शीतकालीन कार्यक्रम से पहले निर्धारित समय-सीमा के भीतर उल्लेखनीय रूप से पूरा हुआ।”
उन्होंने लिखा, “विश्व स्तर पर 9वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के रूप में, दिल्ली एयरपोर्ट भारत को दुनिया से और दुनिया को भारत से जोड़ने वाले भारत के सबसे प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में अग्रणी बना हुआ है। तकनीक-सक्षम सेवाओं और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भविष्य के लिए तैयार टर्मिनल 2 का उद्घाटन, एक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पारगमन केंद्र के रूप में दिल्ली की स्थिति को और मजबूत करेगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं जीएमआर और डायल की उनके कुशल और यात्री-केंद्रित आधुनिकीकरण प्रयासों के लिए सराहना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत के विमानन प्रवेश द्वार विकसित भारत के गौरवशाली प्रतीक हैं।”
मंत्री नायडू ने अपने संबोधन में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट देश के विकास और कनेक्टिविटी का प्रमुख केंद्र है। यह न केवल यात्रियों को आरामदायक अनुभव देगा, बल्कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति भी प्रदान करेगा।”
उन्होंने सीआईएसएफ कर्मियों की समर्पित सेवा और व्यावसायिकता की खूब सराहना की, जो एयरपोर्ट पर उच्च सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करती है। जीएमआर लीडेड कंसोर्टियम द्वारा संचालित यह टर्मिनल अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें सेल्फ-बैगेज ड्रॉप कियोस्क, डिजी यात्री तकनीक के लिए चेहरा पहचान सिस्टम, छह नए स्मार्ट बोर्डिंग ब्रिज, उच्च-रिज़ॉल्यूशन फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (एफआईडीएस) और वाई-फाई कनेक्टेड एरिया शामिल हैं।
इसके अलावा, इको-फ्रेंडली डिजाइन के तहत ऊर्जा-कुशल लाइटिंग, वाटर रीसाइक्लिंग सिस्टम और ग्रीन वॉल्स लगाए गए हैं, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।













