महिला विश्व कप : श्रीलंका जीत का खाता खोलने को बेताब, न्यूजीलैंड से कोलंबो में टक्कर

0
11

कोलंबो, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को महिला विश्व कप 2025 का 15वां मैच खेला जाना है, जिसमें श्रीलंकाई टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी।

श्रीलंका ने इस विश्व कप अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें यह टीम 2 मुकाबले गंवा चुकी है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 3 में से 1 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बना रखी है।

श्रीलंका को इस मुकाबले में हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षी डी सिल्वा से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में देवमी विहंगा और इनोका रणवीरा विपक्षी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती हैं।

दूसरी ओर, सोफी डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की आस हैं। गेंदबाजी में जेस केर और ली ताहुहू विपक्षी टीम को परेशान करती नजर आ सकती हैं।

कोलंबो का मौसम उमस भरा है। यहां बार-बार बारिश हो रही है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है। पिछले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 164 रन सिमट गई थी। पाकिस्तानी टीम भी बाद में बल्लेबाजी करते हुए महज 114 रन पर ऑलआउट हुई है।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी।

न्यूजीलैंड की टीम: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, रोजमेरी मैयर, ईडन कार्सन, ब्रियरने इलिंग, पोली इंगलिस, बेला जेम्स, हन्ना रोवे।

श्रीलंका की टीम: हासिनी परेरा, चामरी अथापथु (कप्तान), विश्मी गुनारत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया, पियमी वात्सला बदलगे, मल्की मदारा, इमेशा दुलानी।