कोलकाता, 16 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मानहानि का नोटिस भेजा है और कहा है कि आप अपने विद्वान वकीलों को बुलाएं, वरना 100 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में सुवेंदु अधिकारी ने लिखा, ”ममता बनर्जी, मैं अपने वादों का सम्मान करता हूं, जबकि आप मुद्दों और लोगों को गुमराह करती हैं। कोयला घोटाले में मेरी संलिप्तता के आपके घिनौने मनगढ़ंत आरोपों से संबंधित मानहानि नोटिस पर आपकी कपटपूर्ण चुप्पी से स्थिति सुधरने में कोई मदद नहीं मिलेगी।”
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने आपके कपटपूर्ण कृत्यों के लिए आपको अदालत में घसीटने का अपना वादा निभाया है और आज आपके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। अपने विद्वान अधिवक्ताओं से शीघ्र संपर्क करें, अन्यथा आपको जल्द ही मुझे 100 करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा, जिसे मैं दान में दे दूंगा।
ममता बनर्जी को भेजे गए नोटिस में कहा गया था कि 8 और 9 जनवरी को सार्वजनिक रूप से उन्होंने सुवेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कथित कोयला तस्करी घोटाले से जोड़ा था और सबूत होने का दावा किया था। नोटिस भेजकर सुवेंदु अधिकारी ने सबूत सामने रखने की चुनौती दी थी।
विपक्ष के नेता ने 9 जनवरी को मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे 72 घंटों के भीतर सबूत पेश करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री ऐसा करने में विफल रहती हैं, तो उनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है।
सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ममता बनर्जी इस मामले में अपने विद्वान वकीलों को पेश करें, वरना ममता बनर्जी को 100 करोड़ रुपए देने होंगे, जिसे वह दान कर देंगे।
-आईएएनएस
एएमटी/एबीएम

