पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के अत्याचार से त्रस्त : सुवेंदु अधिकारी

0
6

कोलकाता, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के अत्याचार से त्रस्त हो चुकी है।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जब से ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार की कमान संभाली है, तब से वे लगातार प्रदेश की जनता के हितों पर कुठाराघात करती आ रही हैं। जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि राज्य का कोई भी व्यक्ति उनसे बात करने की स्थिति में नहीं है। राज्य का कोई भी व्यक्ति अब उनसे संवाद नहीं करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माकूल जवाब देने वाली है। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब तक के शासनकाल में किसी भी विभाग के संबंध में लोकायुक्त की रिपोर्ट नहीं सौंपी है। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी विभागों की लोकायुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह सरकार अब प्रदेश में किसी को भी नौकरी देने की स्थिति में नहीं है। अगर किसी को लगता है कि किसी को भी राज्य में नौकरी मिलेगी, तो यह उनकी गलतफहमी है। यह सरकार सिर्फ अपने हितों के बारे में सोचती है।

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में पुलिस में भर्ती के लिए हुए एग्जाम में लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया था। लेकिन, आप देखिए कि जिस ओएमआर सीट में एग्जाम हुआ, उसमें सीरियल नंबर ही नहीं है। किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा में प्रयुक्त होने वाली ओएमआर सीट में सीरियल नंबर होता है। लेकिन, कल की परीक्षा में प्रयुक्त ओएमआर सीट में सीरियल नंबर और काबर्न ही नहीं है। आखिर यह सब क्या हो रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी लाखों कांस्टेबल को नौकरी मिली। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई जगहों पर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अब ओएमआर सीट में कार्बन कॉपी नहीं है, तो इसका मतलब साफ है कि ये लोग पेपर को टेंपर करने की कोशिश करेंगे। जिन लोगों से नौकरी देने के एवज में रिश्वत ली गई है, उनसे यह फॉर्म भरवाए जाएंगे। जो मेधावी छात्र हैं, जो नौकरी के पात्र हैं। उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। यह खुलासा मैंने किया है। जो खुद को इस मामले में पीड़ित पाएगा, वो आने वाले दिनों में आंदोलन भी करेगा, पश्चिम बंगाल की मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेगा।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसी स्थिति में मैं प्रदेश के युवाओं से यही अपील करना चाहूंगा कि ममता बनर्जी की भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके, ताकि ये लोग जनता के हितों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात नहीं कर सकें।

उन्होंने कहा कि मैं राज्य के युवाओं से यही अपील करना चाहूंगा कि एक मुहिम शुरू करें, जिसके तहत इस बार ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर किया जा सके। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा की सरकार आती है, तो हम युवाओं को नौकरी देने के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश में कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहे।