दक्षिण दिनाजपुर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को उनके भाई और भतीजा कंट्रोल करते हैं। मुख्यमंत्री को इस कंट्रोल से खुद को बाहर कर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वर्ल्ड लीडर’ हैं और कोई भी वर्ल्ड लीडर किसी के कंट्रोल से नहीं बन सकता। संकट की हर घड़ी में सिर्फ देश नहीं, बल्कि पूरे विश्व को प्रधानमंत्री मोदी राह दिखाते हैं। मुख्यमंत्री का यह कहना कि प्रधानमंत्री मोदी को कोई दूसरा व्यक्ति कंट्रोल कर रहा है, तो उनकी स्वयं की स्थिति को दर्शाता है।”
सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा, “आपके शासन को कौन चला रहा है? उस कंट्रोल से आप खुद बाहर निकलें। अगली बार चुनाव में आपकी हार निश्चित है, लेकिन अगर कुछ सीटें आती हैं तो टीएमसी की इज्जत बच जाएगी।”
इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए कहा था कि गृह मंत्री ही प्रधानमंत्री को नियंत्रित करते हैं। उन्होंने एसआईआर के मुद्दे को उठाते हुए कहा, “वह पूरी चीज को नियंत्रित कर रहे हैं। ऐसा नहीं लगता कि प्रधानमंत्री भी पूरी चीज को नियंत्रित कर रहे हैं। मुझे शक है कि गृह मंत्री ही उन्हें और देश को भी नियंत्रित कर रहे हैं।”
ममता बनर्जी ने कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में सोमवार को टीएमसी और बीएलए से जुड़े बूथस्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग की भूमिका का भी जिक्र किया था।

