मथुरा: ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बोले पंकज चौधरी, जातिगत व्यवस्था बनाना अनुशासनहीनता

0
5

मथुरा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पंकज चौधरी शनिवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने फरह स्थित दीनदयाल धाम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण नेताओं की बैठक पर भी प्रतिक्रिया दी।

मथुरा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समस्त लोगों को लेकर चलती है। प्रधानमंत्री ने जो घोषणा की है ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ उसी के आधार पर आज बिना किसी भेदभाव के पूरे देश में विकास के कार्य हो रहे हैं। हम राष्ट्र निर्माण और विकास की बात करते हैं और उसी के आधार पर हमारा संगठन भी काम करता है।

ब्राह्मण और ठाकुर समाज के नेताओं की बैठक पर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जब से मैं अध्यक्ष बना हूं, तब से इस योग्य हुआ हूं कि उन्हें कुछ सुझाव दे सकूं। मेरे सामने जो विषय है, उसमें ठाकुर और ब्राह्मणों की बात नहीं है। भाजपा समाज के सभी वर्गों की पार्टी है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने पत्र में किसी का नाम नहीं लिया है। मैंने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुझाव और चेतावनी दी है कि भाजपा के संविधान के तहत जातिगत व्यवस्था बनाना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

संगठन को मजबूत करने और विवादों को दूर करने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेरे पास 35 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है और मैंने एक ही पार्टी से सात बार चुनाव जीता है। इसी से अंदाजा लगाइए कि किस तरह मैं अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलता हूं।

उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि जिस तरह मैं अपने क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर चला, उसी तरह पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को लेकर आगे चलूं।

इसके साथ ही पंकज चौधरी शनिवार को मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे। उनका कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मैंने पूरे राज्य का दौरा शुरू किया है। यह यात्रा बांके बिहारी जी के आशीर्वाद से शुरू करूंगा, यह मैंने पहले से ही तय कर लिया था।