मेंस एचआईएल: रोमांचक शूटआउट में रांची रॉयल्स ने एचआईएल जीसी पर दर्ज की जीत

0
5

भुवनेश्वर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में सोमवार को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें रांची रॉयल्स ने एचआईएल जीसी को शूटआउट में 4-1 से मात दी।

कलिंगा हॉकी स्टेडियम में रांची रॉयल्स की ओर से अराइजीत सिंह हुंदल ने 19वें और 32वें मिनट में कुल दो गोल दागे। इसके बाद सैम लेन ने 42वें मिनट में, जबकि टॉम बून ने 57वें मिनट में गोल दागे। वहीं, एचआईएल जीसी की तरफ से ललित कुमार उपाध्याय ने 25वें और 53वें मिनट में गोल किए। इनके अलावा, केन रसेल ने 36वें मिनट में और सुदीप चिर्माको ने 39वें मिनट में एक-एक गोल किया।

मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर 18वें मिनट में एचआईएल जीसी को मिला, लेकिन केन रसेल के गोल पर किए गए प्रयास को रांची रॉयल्स के गोलकीपर सूरज करकेरा ने शानदार बचाव करके रोक दिया। कुछ ही देर बाद, रांची रॉयल्स को भी एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टॉम बून भी इसे गोल में नहीं बदल पाए।

जैसे ही खेल फिर से शुरू हुआ, मनदीप सिंह ने खतरनाक स्थिति में गेंद पर कब्जा करने के लिए शानदार सूझबूझ दिखाई, और हालांकि उनके शॉट को गोलकीपर ने रोक दिया, लेकिन गेंद रिबाउंड होकर अराइजीत सिंह हुंदल (19वें मिनट) के पास गई, जिन्होंने आसानी से खाली नेट में गोल कर दिया।

25वें मिनट में, एचआईएल जीसी को फिर से एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला। केन रसेल के ड्रैगफ्लिक को शुरुआत में गोलकीपर ने रोक दिया था, लेकिन ललित कुमार उपाध्याय समय पर गेंद तक पहुंचे और उसे नेट में डालकर एचआईएल जीसी के लिए बराबरी का गोल किया। गेम शुरू हुआ और दोनों टीमों ने गोल पर कई कोशिशें कीं, लेकिन पहले हाफ के आखिर तक कोई नतीजा नहीं निकला।

तीसरे क्वार्टर के दो मिनट बाद, रांची रॉयल्स ने उसी तरह से फिर से बढ़त बना ली। मनदीप सिंह ने सर्कल के बीच से गोल पर शॉट लगाया, और हालांकि उनके शॉट को एचआईएल जीसी के गोलकीपर जेम्स मजारेलो ने रोक दिया, लेकिन गेंद अरजीत सिंह हुंदल (32वें मिनट) के पास गई, जिन्होंने गेंद को गोल में डाल दिया।

तीन मिनट बाद, एचआईएल जीसी ने फिर से गेम बराबर कर दिया। इस बार पेनाल्टी कॉर्नर से केन रसेल (36वें मिनट) ने सफलतापूर्वक गोल में बदल दिया।

मुकाबले के 39वें मिनट में एचआईएल जीसी ने 39वें मिनट में सुदीप चिर्माको के शानदार फील्ड गोल की बदौलत मैच में बढ़त बनाई। हालांकि, यह बढ़त सिर्फ कुछ मिनट ही रही क्योंकि रांची रॉयल्स ने तुरंत बराबरी कर ली। जैक वालर ने सर्कल में गेंद को रोकने के लिए शानदार स्किल्स दिखाए और गेंद को गोल की तरफ उछाला, जिसे सैम लेन (42वें मिनट) ने गोलकीपर के ऊपर से नेट में डिफ्लेक्ट कर दिया।

घड़ी में सात मिनट शेष थे, रांची रॉयल्स ने अपने ही गोल के सामने एक बड़ी गलती कर दी। यशदीप सिवाच ने गलत पास दिया, जिससे गेंद ललित कुमार उपाध्याय (53वें मिनट) के पास चली गई, जिन्होंने गेंद को नेट में डालकर फिर से बढ़त बना ली।

57वें मिनट में, रांची रॉयल्स को एक लेट पेनाल्टी कॉर्नर मिला। टॉम बून आगे बढ़े और गोल के ऊपरी दाएं कोने में शॉट मारकर फिर से बराबरी करते हुए मुकाबले को शूटआउट में पहुंचा दिया।

रांची रॉयल्स ने शानदार शूटआउट करते हुए एचआईएल जीसी को 4-1 से हराया। विष्णुकांत सिंह, सैम लेन, मैक्सिम वैन ओस्ट और टॉम बून ने अपने-अपने अटेम्प्ट में गोल किए। शूटआउट के दौरान गोलकीपर सूरज करकेरा ने गोल में सबका ध्यान खींचा।