पीएम मोदी की गारंटी और सीएम नीतीश के विकास पर जनता को भरोसा: दिलीप जायसवाल

0
8

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है।

दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि राज्य के मतदाता एक बार फिर राष्ट्रीय एनडीए की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।

राजधानी पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है। बुधवार को भाजपा चुनाव समिति की तीसरी बैठक हुई थी, जिसमें हमने सभी मौजूदा सीटों की समीक्षा की। उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है और इसे केंद्रीय नेतृत्व को जल्द से जल्द भेजा जाएगा। अगले दो-तीन दिनों में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और भाजपा नेता मंगल पांडे की हालिया मुलाकात पर कहा कि गठबंधन में यह एक सामान्य प्रक्रिया है। जब सभी दल मिलकर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार करते हैं, तो आपस में बातचीत होती रहती है।

उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर उन्होंने कहा कि यह काम केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में हमारे कार्यकर्ता ही अभियान की रीढ़ हैं, वही सशक्त कड़ी जो जनता के विश्वास को हमारे संकल्पों से जोड़ती है। कार्यकर्ता का परिश्रम ही विजय की आधारशिला है, और उनकी निष्ठा ही संगठन की सबसे बड़ी पूंजी।

पीएम मोदी के जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर जल का सपना साकार हो रहा है। यह योजना बिहारवासियों के जीवन में एक नई क्रांति लाई है। राज्य के 1.57 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन मिल चुका है और प्रत्येक ग्रामीण को प्रतिदिन 70 लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।