2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में सिर्फ 1 भारतीय

0
33

नई दिल्ली

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज 2 महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में फैंस अपनी पसंदीदा टीमों की फॉर्म के साथ-साथ खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर भी करीबी नजर बनाए हुए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में से पहले हम आपको उन खिलाड़ियों के आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक लाजवाब परफॉर्मेंस दी है। यहां हम उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अपने बल्ले से धमाल मचाया है। हमने टॉप-5 बल्लेबाजों की इस सूची में टेस्ट प्लेइंग नेशन के बल्लेबाजों को जगह दी है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस टॉप-5 बल्लेबाजों में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे जी हां। वहीं टॉप-5 बल्लेबाजों की इस सूची में एक ही भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

वेस्टइंडीज वनडे टीम के कप्तान शे होप का बल्ला वर्ल्ड कप 2019 के बाद खूब गरजा है, वह इस सूची में 2419 रनों के साथ टॉप पर हैं। वर्ल्ड कप 2019 के बाद होप ने खेले 55 मुकाबलों में 52.58 की लाजवाब औसत और 78.20 के स्ट्राइक रेट के साथ यह रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 11 अर्धशतक लगाए। होप इस सूची में एकमात्र बल्लेबाज हैं जो अभी तक 2000 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। मगर दुख की बात यह है कि वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। ऐसे में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में फैंस होप की बल्लेबाजी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।

बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 1876 रनों के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं। बाबर ने इस दौरान खेले 28 मुकाबलों में 72.15 की औसत के साथ 1876 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने भी 8 शतक ठोके हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान की टीम को अपने कप्तान से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बाबर आजम पहली बार अपने करियर में भारतीय सरजमीं पर खेलेंगे ऐसे में उन पर पूरा-पूरा दबाव होगा।

निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के एक और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन 1616 रनों के साथ इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं, हालांकि यह बल्लेबाज भी वर्ल्ड कप 2023 में अपना जलवा नहीं बिखेर पाएगा। पूरन ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद खेले 51 मैचों में 99.14 की स्ट्राइक रेट और 38.47 के औसत के साथ यह रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक रहे।

विराट कोहली
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में शामिल होने वाले पहले इंडियन और कुल चौथे खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोहली काफी खराब दौर से गुजर रहे थे, इसके बावजूद वनडे फॉर्मेट में उनका वर्चस्व कायम है। उन्होंने इस दौरान खेले 39 मुकाबलों में 46.05 की औसत के साथ 1612 रन बनाए। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस दौरान नाबाद 166 रन का रहा, वहीं पिछले चार सालों में उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले। भारत को अगर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतना है तो किंग कोहली का फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है।

पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग भी इन टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल है, मगर उनकी टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। स्टर्लिंग ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद खेले 40 मुकाबलों में 42.16 की औसत के साथ 1560 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 6 शतक रहे।