‘मुझे अपने देश के लिए खेलना पसंद है’, प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने पर बोले डेरिल मिचेल

0
7

इंदौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीत ली है। इंदौर में खेला गया तीसरा और निर्णायक वनडे कीवी टीम ने 41 रन से जीता। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के नायक दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल रहे। मिचेल ने 3 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए। पहले मैच में हार के बाद कीवी टीम ने दूसरा और तीसरा वनडे डेरिल मिचेल के लगातार शतक के दम पर ही जीता।

दूसरे और तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिचेल सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए।

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद मिचेल ने कहा, “भारत में जीत हमारी टीम के लिए बेहद खास है। अपने साथियों के साथ मैदान पर होना और उस पल में खो जाना और लाइन पार करना बहुत अच्छा लगता है। मैं बस सच में मौजूद रहने पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं, जिसके लिए मैं बॉल को देखूंगा और इसे बार-बार दोहराऊंगा और उम्मीद है कि रास्ते में कुछ अच्छे फैसले लूंगा। और कुछ सफलता मिलना अच्छा है।”

उन्होंने कहा, “मुझे अपने देश के लिए खेलना पसंद है, और यहां तक ​​पहुंचने में थोड़ा समय लगा, लेकिन जब मैं उन सभी सालों को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट ने मुझे अपना खेल सीखने और फिर यह समझने का मौका दिया कि जब मुझे जीत मिली तो मैं इसे कैसे खेलना चाहता हूं। मुझे इस ग्रुप का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है, और यह बहुत अच्छा है।”

तीसरे वनडे में शतक लगाने वाले ग्लेन फिलिप्स की तारीफ करते हुए मिचेल ने कहा, फिलिप्स को शतक बनाते देखना भी बहुत अच्छा है। साझेदारी ऐसी चीज है जिस पर हमें एक ग्रुप के तौर पर गर्व है। फिलिप्स लंबे समय से इंजरी से जूझता रहा है। उसे फॉर्म में वापसी करते देख अच्छा लग रहा है।

डेरिल मिचेल ने पहले वनडे में 71 गेंद पर 84, दूसरे वनडे में 117 गेंद पर नाबाद 131 और तीसरे वनडे में 131 गेंद पर 137 रन की पारी खेली। सीरीज में उन्होंने कुल 352 रन बनाए और अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता।