उज्जैन के नागदा में फसल खरीदी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
4

उज्जैन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। उज्जैन जिले के नागदा में फसल खरीदी के नाम पर किसानों के साथ करीब 5 करोड़ रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नागदा पुलिस ने इस धोखाधड़ी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मकान, प्लॉट और दो वाहनों सहित करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक नागदा के निर्देशन में अंजाम दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने नागदा, महिदपुर, खाचरोद, उन्हेल और जावरा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से सोयाबीन और अन्य फसलों की खरीदी के नाम पर ठगी की।

गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ मोदी, जो श्रीराम कॉलोनी, नागदा के निवासी हैं, राजेश धाकड़, जो बनवाड़ा के रहने वाले हैं, और छग्गू उर्फ पुखराज गुर्जर, जो राम सहाय मार्ग, नागदा के निवासी हैं, शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना नागदा में अपराध क्रमांक 481/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 316(2), 316(5) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने किसानों से फसलें खरीदीं, लेकिन भुगतान करने के बजाय ठगी की रकम से मकान, प्लॉट, आभूषण और वाहन खरीद लिए। जब किसान भुगतान मांगने पहुंचे, तो आरोपी झूठे आश्वासन देते रहे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मकान, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए, एक प्लॉट, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए, एक बोलेरो पिकअप और एक टाटा टियागो कार जब्त की है। इन संपत्तियों को न्यायालय के आदेश से कुर्क कर नीलामी की जाएगी, और प्राप्त राशि से किसानों को उनकी मेहनत की कमाई लौटाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। कई किसानों ने शिकायत की थी कि व्यापारियों ने उनकी फसलें खरीदीं, लेकिन 4 से 5 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया।

नागदा पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और अन्य विभागों के साथ मिलकर ठगी से अर्जित संपत्तियों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसानों की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने किसानों से अपील की है कि वे फसल बेचते समय लिखित अनुबंध करें और भुगतान की पुष्टि सुनिश्चित करें।