नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुविधा केंद्र शुरू, सीएम रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण

0
4

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिवाली से ठीक पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्टेशन पर बनाए गए नए होल्डिंग एरिया का अवलोकन किया और यात्रियों से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक लिया। फीडबैक के बाद अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया। स्टेशन परिसर को अब तीन टिकटिंग क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिससे प्लेटफॉर्म पर अचानक बढ़ने वाली भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल आज जनसेवा, जनसुविधा और जनभावना की पहचान बन चुकी है। मैं इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

उन्होंने कहा, “इस त्योहारी सीजन में जब दिल्ली के लोग छठ पूजा और दीपावली के लिए अपने गृहनगर जाना चाहते हैं, रेलवे स्टेशनों पर लाखों यात्रियों की आवाजाही होती है। अतीत में हमने विभिन्न स्टेशनों पर भीड़भाड़ के कारण कई घटनाएं देखी हैं। मुझे खुशी है कि दिल्ली में इतने बड़े यात्री सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस त्योहारी मौसम में हमारे पूर्वांचल के भाई-बहनों सहित देशभर के यात्रियों की सुविधा के लिए 3000 नई ट्रेनें शुरू की हैं ताकि हर कोई अपने गांव सुरक्षित और आरामदायक ढंग से पहुंच सके तथा त्योहारों को आनंदपूर्वक मना सके।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “एक व्यक्ति को हमेशा पिछली गलतियों से सीखना चाहिए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले हुई घटना के बाद सरकार पूरी तरह सतर्क और सावधान रही है। इसीलिए हमने अब एक बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया है और देश का सबसे बड़ा अनारक्षित टिकट काउंटर स्थापित किया है, जहां यात्री तुरंत टिकट खरीद सकते हैं और बिना देरी के ट्रेन में चढ़ सकते हैं।”