‘नतीजों से पहले राहुल विदेश में, प्रियंका गांधी वाड्रा का भी पता नहीं’, अमित मालवीय ने कसा तंज

0
7

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी बिहार चुनावों से पहले विदेश दौरे पर गए हैं, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा कहां है, यह किसी को नहीं पता।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी बिहार चुनाव की तैयारी के दौरान ज्यादातर समय विदेश में रहे और अब नतीजों से ठीक पहले वे फिर से विदेश में हैं। भारत के बाहर ऐसी क्या मजबूरी है कि वे यहां मुश्किल से ही समय बिताते हैं? और प्रियंका वाड्रा कहां हैं? लगता है किसी को पता ही नहीं।”

उन्होंने आगे लिखा, “एक ऐसी पार्टी जिसके पास नेतृत्व या दिशा नहीं है, जो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षण में भटक रही है। यह कांग्रेस या उसके समर्थकों के लिए शुभ संकेत नहीं है।”

गौरतलब है कि शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य में 2 चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुआ, जिसमें बिहार के मतदाताओं ने अब तक सबसे अधिक वोट डाले। फिलहाल, मतगणना का इंतजार जनता और हर राजनीति दल कर रहा है।

चुनाव नतीजों से पहले बुधवार को अमित मालवीय ने दावा किया कि राहुल गांधी लगभग 60 दिनों तक बिहार चुनाव प्रचार से गायब रहे। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “14 नवंबर को, जब सभी वक्ता बिहार के फैसले को अपने वैचारिक झुकाव के अनुरूप बदलने की कोशिश करेंगे तो यह याद रखें, राहुल गांधी लगभग 60 दिनों तक बिहार चुनाव अभियान से गायब रहे।”

भाजपा नेता ने राहुल गांधी की दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चार देशों की यात्रा का भी जिक्र किया और कहा, “वह चार देशों के विदेश दौरे पर थे, जहां उन्होंने कॉफी बनाने के बारे में वीडियो ब्लॉग बनाए, उसके बाद एक टाइगर सफारी और एक ‘गप-शप’ वीडियो भी बनाया।”

राजद नेता पर कटाक्ष करते हुए अमित मालवीय ने कहा, “तेजस्वी यादव ने प्रचार का अधिकतर समय घर पर बिताया। किसी न किसी बहाने से कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन सड़क पर थे और धूप या बारिश में छह-सात जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे, वहीं तेजस्वी अक्सर दूर से ही रैलियों को संबोधित करते थे।”

हालांकि, उन्होंने लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव की प्रशंसा की। भाजपा नेता ने कहा, “इस चुनाव का एक्स-फैक्टर तेज प्रताप यादव रहे, जिन्होंने तेजस्वी के जन्मदिन समारोह के वीडियो वायरल होने के बाद अप्रत्याशित रूप से राजद के पारंपरिक वोट बैंक पर कब्जा कर लिया। अपनी बुद्धि और सहजता से परिपूर्ण एक कृष्णभक्त तेज प्रताप ने सभी को चौंका दिया। अगर वह राजनीतिक रूप से परिपक्व होते रहे, तो अपने पिता के सच्चे उत्तराधिकारी के रूप में उभर सकते हैं।”