नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: 10 मीटर एयर राइफल में नेवी के किरण अंकुश जाधव ने जीता गोल्ड

0
7

भोपाल, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल इवेंट में नेवी के किरण अंकुश जाधव ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।

एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में जारी इस चैंपियनशिप में अंकुश जाधव ने 252.1 के स्कोर के साथ ओलंपियन अर्जुन बबूता को पछाड़ा। अर्जुन बबूता ने 251.4 के स्कोर के साथ सिल्वर अपने नाम किया, जबकि मौजूदा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के नेशनल चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 229.8 के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

10 मीटर एयर राइफल मेंस जूनियर फाइनल में, गुजरात के मोहम्मद मुर्तजा वानिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 254.3 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। पश्चिम बंगाल के अभिनव शॉ ने 251.6 के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि ओंकार विकास वाघमारे 230.1 के साथ तीसरे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ओंकार विकास वाघमारे ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष यूथ फाइनल में 250 के स्कोर के साथ गोल्ड जीता। ओंकार ने आखिरी शॉट्स में निर्णायक बढ़त बनाई और अपने राज्य के साथी नारायण प्रणव से सिर्फ 0.3 अंक आगे रहे, जिन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। तमिलनाडु के शक्तिवेल सेंथिवेल ने 229.5 के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में मंगलवार को भी एक्शन जारी रहेगा, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट निर्धारित है, जिसका पहला फाइनल दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा।

अन्य परिणाम:

25 मीटर पिस्टल पुरुष

सीनियर

गोल्ड: मनदीप सिंह, हरियाणा (587-21x)

सिल्वर: अमित कुमार, नौसेना (586-25x)

ब्रॉन्ज: सूरज शर्मा, उत्तर प्रदेश (585-13x)

जूनियर

गोल्ड: सूरज शर्मा, उत्तर प्रदेश (585-13x)

सिल्वर: अभिनव देशवाल, उत्तराखंड (584-15x)

ब्रॉन्ज: अभिनव चौधरी, राजस्थान (580-18x)

जूनियर टीम

गोल्ड: मध्य प्रदेश (सूरज शर्मा, साहिल चौधरी, युगप्रताप सिंह राठौड़) (1731)

सिल्वर: उत्तर प्रदेश (विजय कुमार तोमर, पार्थ राणा, इशान खान) (1725)

ब्रॉन्ज: उत्तराखंड (अभिनव देशवाल, युवराज सिंह, यशवर्धन पुंडीर) (1713)

यूथ

गोल्ड: सूरज शर्मा, उत्तर प्रदेश (585-13x)

सिल्वर: अभिनव देशवाल, उत्तराखंड (584-15x)

ब्रॉन्ज: अभिनव चौधरी, राजस्थान (580-18x)

सिविलियन

गोल्ड: अमित घनसेला, उत्तराखंड (583-19x)

सिल्वर: अर्पित गोयल, दिल्ली (579-18x)

ब्रॉन्ज: श्रवण मथाडा शशिधर, कर्नाटक (578-16x)

जूनियर सिविलियन

गोल्ड: जतिन, मध्य प्रदेश (578-20x)

सिल्वर: श्रवण मथाडा शशिधर, कर्नाटक (578-16x)

ब्रॉन्ज: नितेश , दिल्ली (575-16x)

जूनियर सिविलियन (टीम)

गोल्ड: मध्य प्रदेश (जतिन, हरिओम, युगप्रताप सिंह राठौड़) (1718)

सिल्वर: उत्तर प्रदेश (पार्थ राणा, दक्ष चौधरी, अवनीश सिंह) (1710)

ब्रॉन्ज: पंजाब (हरमनप्रीत सिंह, सुक्रांत, बिरुदय प्रताप सिंह) (1710)

डेफ

गोल्ड: अभिनव देशवाल, उत्तराखंड (584-15x)

सिल्वर: चेतन हनमंत, महाराष्ट्र (570-26x)

ब्रॉन्ज: शुभम वशिष्ठ, हरियाणा (569-13x)

ट्रैप

यूथ मेंस

गोल्ड: आर्यन सिंह, गुजरात (118)

सिल्वर: अमन चौहान, मध्य प्रदेश (112 +3)

ब्रॉन्ज: मनित्वा सिंह रावत, मध्य प्रदेश (112 +2)

यूथ विमेंस

गोल्ड: अद्या कात्याल, दिल्ली (112)

सिल्वर: तनिस्का सेंथिलकुमार, तमिलनाडु (105)

ब्रॉन्ज: दर्शना राठौड़, राजस्थान (104)

सीनियर मास्टर्स मेंस

गोल्ड: डेरियस चेनाई, तेलंगाना

सिल्वर: डॉ. पार्थिबन मनोहरन, तमिलनाडु

ब्रॉन्ज: इकबाल नबी, उत्तर प्रदेश