नवसारी, 27 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के नवसारी जिले में एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। एटीएस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मूल निवासी फैजान शेख (22 वर्षीय) को गिरफ्तार किया। उस पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
आरोपी फिलहाल नवसारी शहर के जारकवाड़ इलाके में दर्जी का काम करता था और अक्सा मस्जिद के पास रहता था। यह कार्रवाई 27 जनवरी 2026 को हुई, जब गोपनीय सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने छापेमारी की।
एटीएस के डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय को खुफिया जानकारी मिली थी कि फैजान देशविरोधी गतिविधियों में शामिल है। वह पाकिस्तान स्थित हैंडलर मोहम्मद अबू बकर के संपर्क में था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए वह कट्टरपंथी विचारधारा फैला रहा था। उसकी इंस्टाग्राम आईडी से जांच शुरू हुई। आरोपी जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे प्रतिबंधित संगठनों से प्रेरित था। उसकी योजना थी कि पैगंबर के कथित अपमान करने वालों की हत्या की जाए, आतंक फैलाया जाए और कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश रची जाए।
छापेमारी में आरोपी के मोबाइल फोन से कई भड़काऊ सामग्री बरामद हुई। इनमें लाल किले पर काला इस्लामिक झंडा लगी तस्वीर, भारतीय उपमहाद्वीप का नक्शा जिसमें कश्मीर अलग दिखाया गया था, दिल्ली के कुछ नामों पर मौत की धमकी वाली पोस्ट, एशिया के नक्शे पर “मुस्लिम क्षेत्र” की बात, “अल-जिहाद” लिखी तस्वीरें और हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ी सामग्री शामिल थी। चैट में जैश ए मोहम्मद के प्रोपेगेंडा वीडियो, कट्टर भाषण और फरहतुल्लाह घोरी जैसे आतंकियों के वीडियो मिले। आरोपी ने कुछ लोगों की तस्वीरों पर घेरा लगाकर उन्हें टारगेट बनाया था।
बरामदगी में एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस मिले। साथ ही 29 पन्नों का अरबी-उर्दू में लिखा संदिग्ध साहित्य बरामद हुआ, जिसमें “अलकायदा क्यों?” जैसे शीर्षक से युवाओं को जिहाद के लिए उकसाया जा रहा था। पूछताछ में फैजान ने कबूल किया कि वह छह-सात महीनों से अबू बकर के संपर्क में था।
तीन महीने पहले वह एक ग्रुप में शामिल हुआ जहां पैगंबर के अपमान की बात कर हत्या के लिए उकसाया गया। हथियार उसने छह महीने पहले उत्तर प्रदेश में किसी से खरीदे थे। उसका मकसद टारगेटेड हत्याएं कर आतंक फैलाना था।
एटीएस की टीम में पीआई, पीएसआई और नवसारी पुलिस के अधिकारी शामिल थे। आरोपी को नवसारी एसओजी कार्यालय ले जाया गया है। जांच जारी है ताकि उसके अन्य साथियों और हैंडलर का पता लगाया जा सके। गुजरात एटीएस लगातार ऐसी साजिशों पर नजर रखता है और देश की सुरक्षा के लिए सक्रिय है। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई का उदाहरण है।

