ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही निमरत कौर अहलूवालिया, मौनी रॉय और शहीर शेख के साथ करेंगी काम

0
22

मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री निमरत कौर अहलूवालिया आज के समय में कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। मॉडलिंग से लेकर पंजाबी फिल्मों और बड़े टीवी प्रोजेक्ट्स तक, उन्होंने हर क्षेत्र में खास पहचान बनाई है। 2018 में फेमिना मिस मणिपुर का खिताब जीतने के बाद उनका करियर तेजी से आगे बढ़ा। इसके बाद वह बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘मस्तानी’ में नजर आईं।

उन्हें असली पहचान 2019 में टीवी सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ से मिली। इसी कड़ी में निमरत अब ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने थ्रिलर प्रोजेक्ट में काम करने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ शहीर शेख और मौनी रॉय जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। यह उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ बीटीएस तस्वीरें भी पोस्ट की, जिनमें उनके साथ संजय कपूर, शहीर शेख, मौनी रॉय, अविनाश मिश्रा, हरमन सिंघा और आशिमा वरदान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस में भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

इस प्रोजेक्ट के बारे में अंदरूनी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि निमरत का किरदार भावनात्मक होगा। शूटिंग मुंबई और पंजाब में पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी रिलीज की तारीख और फिल्म से जुड़ी जानकारियों को गुप्त रखा गया है।

उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के जरिए दर्शकों से काफी वाहवाही लूटी थी। इस पंजाबी फिल्म में गुरु रंधावा, बब्बू मान और गुग्गू गिल जैसे कलाकार अहम रोल में थे। फिल्म का निर्देशन धीरज केदारनाथ रतन ने किया था।

यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी तीन पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फैशन, रोमांच और नैतिकता के लिए प्रतिबद्ध हैं। शमशेर एक खतरनाक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन जाता है, जबकि करण अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है और लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटता। जब जागीर जेल से लौटता है, तो वह पाता है कि उसके शागिर्द अब उसके बराबर हो गए हैं। कहानी उनके अतीत और वर्तमान संबंधों की जटिलताओं को दिखाती है।