नोएडा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली त्योहार नजदीक आते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान तेज कर चुकी है। इसी क्रम में थाना सेक्टर-39 और थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए।
पहली कार्रवाई में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बड़ी बरामदगी की है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम हाजीपुर में छापेमारी कर प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी धीरज पुत्र विनोद सिंह (निवासी ग्राम नवादा, थाना गंगा ब्रिज, वैशाली, बिहार; वर्तमान पता ग्राम हाजीपुर, नोएडा) को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र लगभग 25 साल है। पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के 4 कार्टून और 12 प्लास्टिक बोरे अवैध पटाखों से भरे हुए बरामद किए।
दूसरी कार्रवाई में थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने श्मशान घाट सेक्टर-123 के पास से दो आरोपियों को अवैध देशी पटाखों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजित कुमार पुत्र गोविंद शाह (निवासी अररिया, बिहार, वर्तमान में पर्थला खंजरपुर, सेक्टर-122, नोएडा) के रूप में हुई। उम्र लगभग 24 वर्ष है।
दूसरे आरोपी का नाम रजनीश पुत्र रमाकांत सिंह (निवासी खगरिया, बिहार, वर्तमान पता ग्राम इटैडा, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर) है। उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 4 प्लास्टिक के कट्टे, जिनमें विभिन्न ब्रांड के देशी पटाखे भरे हुए थे, बरामद किए।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने लोगों से अपील की है कि प्रतिबंधित पटाखों की खरीद या बिक्री से बचें। ऐसे किसी भी अवैध कार्य की सूचना तुरंत पुलिस को दें। दीपावली के दौरान सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त वातावरण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।