नोएडा, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया जाता है। इसी क्रम में शहर को और अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से लगातार जमीनी स्तर पर निरीक्षण, जनजागरूकता अभियान और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य को लेकर नोएडा प्राधिकरण द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को इंदु प्रकाश सिंह एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) के नेतृत्व में सेक्टर-8 स्थित क्लाउड किचन ए-37, केआईसी फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि क्लाउड किचन द्वारा पैकिंग एवं अन्य कार्यों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा था। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए मौके से लगभग 300 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। इसके उपरांत सेक्टर-4, ए-ब्लॉक, ग्राउंड फ्लोर स्थित प्लॉट संख्या-09 पर ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (ब्लिंकिट) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कई गंभीर कमियां सामने आईं। पाया गया कि संस्था द्वारा कचरा सड़क पर फेंका जा रहा था तथा खुले में कचरा जलाया जा रहा था, जो पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम का पालन न करने के कारण ब्लिंकिट पर 1,00,000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसी दिन सेक्टर-11 के एच-ब्लॉक मार्केट में एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई। इस दौरान दुकानदारों और आम नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के तहत दिल्ली चाट भंडार, स्टैंडर्ड स्वीट्स एवं अन्नपूर्णा रसोई से लगभग 15 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। इसके बाद सेक्टर-11 के एक्स-ब्लॉक मार्केट में भी इसी प्रकार का अभियान चलाया गया, जहां दुकानदारों से लगभग 30 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर चेतावनी दी गई कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर आर्थिक दंड का प्रावधान है।
इसी दिन नोएडा प्राधिकरण एवं आई केयर आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-8 स्थित एजी एनवायरो परिसर में कर्मचारियों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कर्मचारियों की आंखों की पूर्ण जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां एवं चश्मे प्रदान किए गए। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा कर्मचारियों को उचित परामर्श भी दिया गया। परियोजना अभियंता गौरव बंसल ने चेकअप कैंप का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया।

