ओडिशाः नुआपाड़ा में 20 गायों की मौत को लेकर बीजद ने राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

0
6

भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को ओडिशा सरकार पर नुआपाड़ा जिले में मुख्यमंत्री मोहन माझी की हालिया जनसभा के बाद 20 गायों की मौत को लेकर निशाना साधा।

बीजद प्रवक्ता डॉ. लेनिन मोहंती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री से इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।

डॉ. मोहंती ने कहा कि मुख्यमंत्री की रैली के लिए लगभग 10,000 लोगों के लिए खाना बनाया गया था, लेकिन केवल 1,500 लोग ही आए। बताया जा रहा है कि बचा हुआ खाना खुले में फेंक दिया गया, जिसे लावारिस मवेशियों ने खा लिया।

मोहंती ने कहा कि खाना जहरीला हो गया था, जिससे करीब 20 गायों की मौत हो गई और कई बीमार हो गईं। यह प्रशासन की उदासीनता और योजना की कमी को दर्शाता है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ओडिशा के राजनीतिक इतिहास में अभूतपूर्व बताया और स्थानीय अधिकारियों और कार्यक्रम आयोजकों सहित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि अगर यह स्पष्ट था कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना नहीं है, तो सरकार को भोजन की बर्बादी से बचना चाहिए था या उसे सुरक्षित तरीके से निपटाना चाहिए था। गायों की मौत की ओर ले जाने वाली लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

बीजद नेता ने आगामी नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी चुरिया की नामांकन रैली में भारी भीड़ के लिए समर्थकों का आभार भी व्यक्त किया।

मोहंती ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि चुरिया इस निर्वाचन क्षेत्र से पहली महिला उम्मीदवार बनीं, जो महिला सशक्तिकरण के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।