पटना में छात्रा की हुई मौत को लेकर रोहिणी आचार्या ने पूछा सवाल- कब होंगे आरोपी गिरफ्तार?

0
6

पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद जिले की एक छात्रा की मौत को लेकर विपक्ष अब पूरी तरह आक्रामक है। सरकार इस मामले को लेकर विशेष जांच टीम का गठन कर चुकी है, लेकिन विपक्ष अभी भी सरकार को घेरने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इस बीच, सोमवार को सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद की टिकट पर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्या ने सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर कब आरोपी गिरफ्तार होंगे।

रोहिणी ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार सरकार से कई सवाल पूछते हुए लिखा, “पूछता है बिहार.. कब होंगे आरोपी गिरफ्तार? सवालों पर गौर फरमाए बिहार सरकार: पटना हॉस्टल रेप कांड के मामले में ना तो अभी तक हॉस्टल संचालक अग्रवाल दंपत्ति की गिरफ्तारी हुई, ना ही अग्रवाल दंपत्ति के आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी हुई है? ना ही साक्ष्यों के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करने, साक्ष्यों को मिटाने वाले प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश की गिरफ्तारी हुई है, ना ही अब तक प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल सील किया गया है?”

उन्होंने आगे लिखा कि जांच चल रही है या लीपा-पोती या फिर रसूखदार आरोपियों को बचाने की कवायद जारी है? अंत में उन्होंने बड़ा सवाल पूछते हुए कहा, “अपने बिहार में जहां आज मां-बहन-बेटियों का जीना मुहाल हो रखा है, कहीं ऐसा तो नहीं कि वहां बलात्कार और हत्या के आरोपियों को साक्ष्यों-सबूतों को मिटाने और मामले को मैनेज करने के लिए समय दिए जाने की सुविधा दी जा रही है?

उल्लेखनीय है कि पटना में छात्रा की मौत की घटना तब सामने आई, जब चित्रगुप्त नगर इलाके में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में स्थित जहानाबाद जिले की एक छात्रा, जो नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी, अपने कमरे में बेहोश पाई गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 11 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था।

हालांकि, सहायक पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक स्पष्ट सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए शुरू में इस आरोप को मानने से इनकार कर दिया था।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस