पुणे, 14 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी-चिंचवड़ शहर के कालेवाड़ी इलाके में बुधवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बहनों की पहचान ऋतुजा पांडुरंग शिंदे (24 वर्ष) और नेहा पांडुरंग शिंदे (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों पुणे के पुनावले इलाके की रहने वाली थीं। वे अपनी बाइक पर सवार होकर जा रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक उनसे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ट्रक चालक जितेंद्र निराले, जो मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट का निवासी है, को हादसे के तुरंत बाद कालेवाड़ी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार और स्थानीय लोग गमगीन हैं। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुखद घटना का मुख्य कारण हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक, ऐसे हादसे सड़क सुरक्षा की अहमियत को एक बार फिर याद दिलाते हैं। तेज गति से वाहन चलाने और सावधानी बरतने की कमी से जिंदगियां हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं। स्थानीय लोग और परिवार इस दर्द से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए सदमा बन गई है।

