पीएम मोदी का दौरा ऐतिहासिक, भारत-ब्राजील के रिश्ते होंगे और मजबूत: व्यवसायी श्रेयांस गोयल

0
5

रियो डी जेनेरियो, 6 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है, जो भारत-ब्राजील संबंधों को और मजबूत करेगा।

शक्ति ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्रेयांस गोयल ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में इस यात्रा को दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया।

शक्ति ग्रुप के चेयरमैन और एमडी श्रेयांस गोयल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दोनों देशों के लिए एक शानदार अवसर है। ब्राजील और भारत ब्रिक्स के संस्थापक साझेदार हैं और दोनों देशों की दोस्ती 40 साल से भी अधिक पुरानी है। यह मौका दोनों देशों के लिए अपनी प्रौद्योगिकी और प्रतिबद्धताओं को बढ़ाने का है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इथेनॉल पर विशेष जोर रहा है। ब्राजील में इथेनॉल का उपयोग कई वर्षों से हो रहा है और भारत में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने 2030 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा था, जिसे उनके प्रयासों से 2025 में ही हासिल कर लिया गया। अब ब्राजील के साथ प्रौद्योगिकी और वित्तीय सहयोग के जरिए हम और आगे बढ़ने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विजन भारत और ब्राजील के रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

गोयल ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के विजन के कारण भारत जल्द ही वैश्विक स्तर पर नंबर एक स्थान हासिल करेगा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और अन्य सेमिनारों में हम देख रहे हैं कि सभी देशों का भारत और हमारे प्रधानमंत्री के प्रति रुझान कई गुना बढ़ा है। अर्थव्यवस्था के मामले में मुझे यकीन है कि भारत चौथे स्थान पर नहीं, बल्कि बहुत जल्द पहले स्थान पर होगा।