नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में नवनिर्वाचित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को बधाई दी। नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला।
जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आपको (नितिन नबीन) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज बहुत ही ऐतिहासिक अवसर है, जब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हमारे नौजवान, ऊर्जावान, प्रतिभावान नितिन नबीन ये पदभार संभाल रहे हैं। मैं अपनी और करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और नितिन नबीन की अध्यक्षता में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आने वाले समय में बंगाल में कमल खिलाएगी। हम पुडुचेरी और तमिलनाडु में सरकार बनाएंगे। हम असम में सत्ता में वापस आएंगे और हम केरल में भी अच्छे नतीजे देंगे। हम इसी भरोसे के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैंने आप सभी के सहयोग से अपनी सीमित क्षमताओं के अनुसार जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश की है। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए, अगर मैंने कुछ ऐसा कहा है जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। नितिन नबीन इस महान पार्टी को, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को पूरी ताकत से आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सब मिलकर उनका सहयोग करेंगे और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और हम उन नई जगहों और राज्यों में कमल खिलाएंगे जहां हम अभी तक सफल नहीं हुए हैं।”
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आगे कहा, “2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। इन नतीजों ने न सिर्फ पार्टी को, बल्कि देश की आम जनता को भी हैरान कर दिया। देश के वोटरों के मन में निराशा की भावना पैदा हुई। वोटरों में नाराजगी की भावना पैदा हुई और आपने देखा होगा कि देश के वोटरों ने तय कर लिया कि आने वाले किसी भी चुनाव में वे पीएम मोदी को पूरा आशीर्वाद देंगे और देश में पार्टी की तरक्की के लिए काम करेंगे।”
उन्होंने कहा कि मुझे याद है, 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद, विपक्ष हरियाणा चुनावों को लेकर बहुत आश्वस्त था। वे नतीजे घोषित होने से पहले ही मिठाइयां बांटने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि देश के वोटरों और हरियाणा के वोटरों ने छोटी-मोटी गलतियों को सुधारने का फैसला कर लिया था। उन्होंने हरियाणा चुनावों में ठीक वैसा ही किया। ऐसे ही हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में रिकॉर्ड जीत देखी। आपके नेतृत्व में दिल्ली में भी कमल खिला और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी।”
उन्होंने कहा कि नितिन नबीन जो मूलत: कार्यकर्ता हैं, वैचारिक पृष्ठभूमि पर परिपक्व हैं और बहुत ही छोटी उम्र में पांच बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में भी विधायक हैं। वे बिहार सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं। हमारे राष्ट्रीय युवा मोर्चा के महासचिव के रूप में आपको सारे देश का भ्रमण करने का मौका मिला और आपने सारे देश को समझा।
जेपी नड्डा ने कहा, “आप सिक्किम के प्रभारी रहे और आप छत्तीसगढ़ के भी प्रभारी रहे, जहां आपने भाजपा सरकार लाने में बहुत बड़ा योगदान किया। ऐसे नौजवान, ऊर्जावान, प्रतिभावान व्यक्तित्व ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। आपको बहुत-बहुत बधाई, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हर पल, हर मौके पर पार्टी को दृष्टि देते हुए कार्य करने का जो सुअवसर दिया और जो ताकत दी, उस कारण से हम ये कार्य कर पाए। देश के प्रधान सेवक होने के बावजूद भी, अति व्यस्त रहने के बावजूद भी आपने जो पार्टी की छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देकर पार्टी को आगे बढ़ाने में योगदान दिया, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।

