पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- जनता देगी करारा जवाब

0
6

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी के संयुक्त कार्यक्रम में कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को इस कृत्य की कड़ी निंदा की।

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियों को लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ बताया और कहा कि यह राजनीति में निम्न स्तर की भाषा को दर्शाता है। बिहार की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में हिंसा और गाली-गलौज का कोई स्थान नहीं है। यह मामला विशेष रूप से गंभीर है, क्योंकि हमारे लिए सभी महिलाएं पूजनीय हैं। प्रधानमंत्री की मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है। जिस व्यक्ति ने यह बयान दिया, उसने अपने परिवार, शिक्षा और अपनी पार्टी के संस्कारों का परिचय दिया है। यह अत्यंत अशोभनीय है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। विपक्षी पार्टी के शीर्ष नेताओं को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए।”

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। चौधरी ने विपक्ष पर राष्ट्र-विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां विपक्ष की हताशा को दर्शाती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसी नकारात्मकता को नकारें और देश के विकास में योगदान दें।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन और उनका हर क्षण देश को समर्पित है। उनके परिवार के सभी सदस्य निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए कार्य कर रहे हैं। देश की जनता यह अच्छी तरह समझती है। जब से पीएम मोदी चुनावी राजनीति में आए हैं, जनता लगातार उनका समर्थन कर रही है। जब भी विपक्ष नकारात्मक और अभद्र भाषा का उपयोग करता है, जनता और मजबूती से उसका जवाब देती है। इस बार भी जनता ऐसी टिप्पणियों के खिलाफ पीएम मोदी के पक्ष में खड़ी होगी और नकारात्मक ताकतों को करारा जवाब देगी।”