प्रशांत किशोर से मिलने पहुंची ज्योति सिंह, कहा- टिकट नहीं, महिलाओं के हक…

0
4

पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचीं। इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन, ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि वह टिकट मांगने नहीं, बल्कि महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए प्रशांत किशोर से मिलने आई हैं।

ज्योति सिंह ने कहा कि वह बिहार की उन महिलाओं के लिए प्रशांत किशोर से मिलने आई हैं, जिन्हें समाज और अपने ही परिवारों में प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि मेरे साथ जो अन्याय हुआ है, वैसा अन्याय किसी और महिला के साथ न हो।

इस दौरान प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्योति ने चुनाव लड़ने या टिकट पाने की कोई बात नहीं की है। वे यहां एक महिला नागरिक के तौर पर आई थीं और अपनी बात रखने आई थीं। हमने ज्योति की बात सुनी।

उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज किसी के पारिवारिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करता, लेकिन अगर किसी महिला को सुरक्षा या लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर डर है, तो जन सुराज पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा रहेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम न्यायालय नहीं हैं, लेकिन अगर किसी महिला को लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है, तो उसे अपनी बात कहने का हक है। हमने ज्योति को यह भरोसा दिलाया है कि कोई उन्हें डराए या धमकाए नहीं, इसके लिए जन सुराज उनका साथ देगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पवन सिंह भी उनके मित्र हैं। उनका पारिवारिक मामला है, इसलिए हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। अगर कोई महिला जन सुराज के पास अपनी सुरक्षा या न्याय की बात लेकर आती है, तो यह हमारा सामाजिक दायित्व बनता है कि हम उसकी बात सुनें।

प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी महिला के आने को राजनीतिक उद्देश्य से न जोड़ा जाए। कोई महिला अपने हक या सम्मान की बात करने आती है, तो उसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। हमें समाज में महिलाओं की आवाज को दबाने के बजाय उसे सम्मान देना चाहिए।