पंजाब: अमृतसर में ट्रैफिक पुलिस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

0
7

अमृतसर, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अमृतसर पुलिस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस विंग ने अजनाला और रामदास के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। इस पहल के तहत जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत में कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि यह ट्रैफिक पुलिस का छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है। राहत सामग्री में पीने का पानी, ब्रेड, बिस्कुट, मुरब्बा और अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं। इसके अलावा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों की समस्या को देखते हुए मच्छर भगाने वाली गोलियां, मोमबत्तियां और माचिस भी उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक एक लाख से अधिक राहत आइटम पीड़ितों तक पहुंचाए जा चुके हैं। इस मुहिम में ट्रैफिक पुलिस के टीसीपी जगजीत वालिया, एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर, एसीपी ऋषभ भोला और समस्त ट्रैफिक स्टाफ ने सक्रिय योगदान दिया है।

कमिश्नर ने बताया कि समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग इस कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा है। यह सामूहिक प्रयास बाढ़ पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।

कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बाढ़ राहत कार्यों में राज्य सरकार, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, भारतीय सेना और बीएसएफ पूरी ताकत के साथ जुटे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से राहत कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी मदद पहुंचाई जा रही है।

सभी टीमें दिन-रात पीड़ितों की सहायता के लिए तैनात हैं और राहत सामग्री वितरण के साथ-साथ बचाव कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने इस कठिन समय में लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की।

गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, “हम सभी को मिलकर इस संकट से निपटना होगा। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि प्रभु से अरदास करें, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों की जान और माल की रक्षा हो सके।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।