पंजाब: भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, सरकार पर मीडिया की आजादी छीनने का आरोप

0
6

चंडीगढ़, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को एक पत्र लिखकर राज्य में मीडिया की आजादी और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई है।

भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पत्र में लिखा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं, लेकिन इस पर ध्यान देने के बजाय आम आदमी पार्टी की सरकार मीडिया की आवाज दबाने में लगी हुई है।

राज्य सरकार जानबूझकर मीडिया की स्वतंत्र रिपोर्टिंग को रोकना चाहती है, ताकि पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की सच्चाई जनता तक न पहुंच सके।

सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया कि सरकार पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को निशाना बना रही है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब केसरी का निडर पत्रकारिता का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और इस संस्थान ने हर दौर में सच को सामने लाने का साहस दिखाया है।

उन्होंने पत्र में याद दिलाया कि आतंकवाद के काले दौर में भी मीडिया संस्थानों ने कभी सच्चाई से समझौता नहीं किया। जाखड़ का आरोप है कि अब मौजूदा सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग कर मीडिया को डराने और चुप कराने की कोशिश कर रही है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि संपादकों और पत्रकारों को डराने के लिए पुलिस छापेमारी जैसे हथकंडे का इस्तेमाल कर रही है, जो पूरी तरह गैर-लोकतांत्रिक है।

सुनील जाखड़ ने लिखा कि मीडिया जनता की आवाज है और इसे दबाना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी चिंता जताई कि एक ओर जहां मीडिया को दबाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं और राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री को मीडिया पर दबाव डालना बंद करने और स्वतंत्र पत्रकारिता को सुरक्षित करने के निर्देश दें। साथ ही पंजाब में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएं।