पटना, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने दोनों नेताओं पर संवैधानिक संस्थाओं, खासकर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को चुनौती देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह रवैया अराजकता फैलाने की कोशिश है। मंगल पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मतदाता पहचान से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई हुई है।
उन्होंने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय एक संवैधानिक संस्था है और आज वहां मतदाता पहचान से संबंधित चर्चा हुई। हम सभी इस मामले पर कोर्ट में होने वाली चर्चा और उठने वाले मुद्दों पर नजर रखे हुए हैं।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग दोनों ही बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के तहत बनी संस्थाएं हैं, जिनका सम्मान करना सबका कर्तव्य है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बिहार बंद के दौरान सड़कों पर उतरने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “बुधवार 9 जुलाई को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया और सड़कों पर उतरकर माहौल खराब करने की कोशिश की। यह सीधे-सीधे संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती देना है।”
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ विपक्ष चुनाव आयोग के फैसलों पर सवाल उठाकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई से एक दिन पहले ही सड़कों पर उतरकर कोर्ट के प्रति भी अविश्वास जताया गया।
उन्होंने विपक्ष के इस कदम को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने इस तरह की हरकतों को देखा और समझा है। उन्होंने अपील की कि संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हुए सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।