राहुल गांधी को नहीं, चुनाव आयोग को मांगनी पड़ेगी माफी : पवन बंसल

0
5

चंडीगढ़, 11 अगस्‍त (आईएएनएस)। नई दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि लोगों तक ‘वोट चोरी’ का मामला पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए विरोध मार्च निकाला गया। लोगों के समक्ष अपनी बातों को रखने के लिए मार्च निकाला गया था।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी नहीं, कुछ समय बाद चुनाव आयोग को माफी मांगनी पड़ेगी। समय एक जैसा नहीं रहता है, बदल जाता है। आयोग जो कर रहा है, ‘वोट चोरी’ का शब्‍द एकदम सार्थक है।

पवन बंसल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हमारे कहने से आज तक कोई असर नहीं हुआ, लेकिन आरएसएस चीफ के कहने पर शायद कुछ फर्क पड़े। भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि देश की तीसरी-चौथी अर्थव्यवस्था समय के साथ आनी ही थी, लेकिन क्या इसका फायदा गरीब व्यक्ति तक पहुंच रहा है?

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इसको लेकर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने भारतीय सेना की सराहना करने के साथ ही सरकार की आलोचना की।

उन्‍होंने कहा कि कहीं न कहीं सरकार ने एयर फोर्स चीफ पर अंकुश लगाया हुआ है कि आपको इतना ही बोलना है, इससे आगे नहीं। एपी सिंह को यह बताने में क्‍या परेशानी हो रही है कि भारत के भी प्‍लेन गिराए गए हैं। अगर ऐसा नहीं है तो भी स्‍पष्‍ट रूप से बताना चाहिए कि हमारा नुकसान नहीं हुआ है। पारदर्शिता की बात क्‍यों नहीं की जाती।