रेल किराया बढ़ोतरी पर बोले यात्री, जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

0
4

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय द्वारा यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी शुक्रवार से लागू हो गई है। इसके तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण क्लास में प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी तथा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास और सभी ट्रेनों के एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

किराया बढ़ोतरी को लेकर समाचार एजेंसी आईएएनएस ने देशभर के कुछ रेलवे यात्रियों से बातचीत की।

गुजरात के सूरत में रहने वाले लोगों ने रेल मंत्रालय के रेल किराए बढ़ोतरी फैसले का स्वागत किया। सूरत के एक स्थानीय निवासी के अनुसार, 200 किलोमीटर की यात्रा पर रेलवे ने कोई किराया नहीं बढ़ाया है और इसके बाद भी जो किराए में बढ़ोतरी की गई है, उससे यात्रियों की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि वे साल में एक-दो बार 1000 से 1500 किलोमीटर की ट्रेन यात्रा करते हैं। रेल किराए में बढ़ोतरी से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। रेलवे उस हिसाब से सुविधाएं भी दे रहा है। टिकटों की दलाली तो 80 प्रतिशत खत्म कर दी गई है।

वडोदरा के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि रेल का किराया बढ़ा है, लेकिन आमतौर पर लोगों को पता नहीं होता कि किस आधार पर किराया बढ़ा है और वे पैनिक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा दूरी की यात्रा करने पर मामूली बढ़ोतरी हुई है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। मैं तो रोजाना यात्रा करता हूं, मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को कोई परेशानी होने वाली है। किराए से सरकार को लाभ होगा तो वह यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खर्च करेगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने गांव की ट्रेन पकड़ने के लिए मंगोलपुरी से आए एक व्यक्ति ने कहा कि टिकट महंगे हो गए हैं। “हमारी सैलरी तो बढ़ती नहीं है, तो हम इतना पैसा कैसे खर्च करेंगे?”

जबलपुर के रहने वाले विजय शुक्ला, जो आमतौर पर रेल में यात्रा करते हैं, उन्होंने कहा कि मेरी राय में किराया थोड़ा बढ़ना चाहिए, क्योंकि ट्रेनों में सुविधाएं भी बहुत बेहतर हुई हैं। पहले साफ-सफाई नहीं रहती थी, लेकिन अब रहती है। नए कोच आ रहे हैं और यात्रा ज्यादा आरामदायक हो गई है।