राजस्थान: डीग में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर निकली रैली, उमड़ा जनसैलाब

0
6

डीग, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के डीग में गुरुवार को महान योद्धा, कुशल प्रशासक और राष्ट्रनायक महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। रैली महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में निकाली गई, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।

रैली प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों एवं आयोजकों ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया। इस दौरान उनके शौर्य, साहस और देशभक्ति को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई। आयोजन में डीजे, ट्रैक्टर, जेसीबी, चारपहिया वाहनों और सैकड़ों बाइकों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिससे पूरा शहर महाराजा सूरजमल के जयकारों से गूंज उठा।

स्थानीय विधायक डॉ. शैलेश सिंह एवं किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने भरतपुर रोड स्थित पैराडाइज होटल से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली पैराडाइज होटल से शुरू होकर भूड़ा गेट, बस स्टैंड, गणेश मंदिर, पुरानी अनाज मंडी, लक्ष्मण मंदिर, मुख्य बाजार, लोहा मंडी, नई सड़क और पुराना बस स्टैंड होते हुए पुनः गणेश मंदिर पर संपन्न हुई। रास्ते में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की।

रैली के दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रतिभागी ‘महाराजा सूरजमल अमर रहें’ और ‘वीर सूरजमल की जय’ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से रैली मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

इस अवसर पर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि महाराजा सूरजमल केवल जाट समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव थे। उन्होंने अपने न्यायप्रिय शासन, वीरता और जनकल्याणकारी नीतियों से इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। उनका जीवन स्वाभिमान, एकता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।

किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अत्याचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर समाज में सम्मान के साथ जीने का मार्ग दिखाया। हम सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिए। रैली में महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड डीग के जिला अध्यक्ष बीके फौजदार, संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। आयोजन ने शहर में देशभक्ति और सामाजिक एकता का संदेश दिया।